संकल्प मानव सेवा संस्था और एन आई.एफ.ए.ए (निफा) राष्ट्रीय खेल दिवस पर रक्तदान कैंप का हुआ आयोजन
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों चीफ
अम्बेडकरनगर:- आदित्य राॅयल हेल्थ क्लब में विशाल रक्तदान कैम्प का आयोजन राष्ट्रीय खेल दिवस पर सम्पन्न हुआ एन. आई. एफ. ए. ए.(निफा) के आश्वासन पर आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर विषेश अभियान के तहत 15अगस्त से 29 अक्टूबर 2022 तक 75 दिन में 750 रक्तदान कैम्प के व्दारा 75000 यूनिट रक्त जमा करने का संकल्प लिया गया हैं।
जिसमें अम्बेडकरनगर कि रक्तदान में आग्रिम संस्था संकल्प मानव सेवा संस्था अपना दुसरा कैम्प 29 अगस्त् राष्ट्रीय खेल दिवस पर 10यूनिट रक्तदान कराया कार्यक्रम में रक्तवीर मो ईसराल व्योरो चीफ मानवाधिकार ,रोहित, प्रियांका , अजय सोनकर,आलोक वर्मा ,शालनी, अनुप,सुनील ने रक्तदान किया संस्था के उपाध्यक्ष विकाश यादव,नीलेश यादव ,बाबा राम शब्द यादव कि उपस्थीत में उपनगर दोस्तपुर रोड शहजादपुर के नामी व्ययाम कछ आदित्य राॅयल हेल्थ क्लब में शिविर का आयोजन किया क्लब के संरछक आदित्य कुमार और कोच सतीश कुमार ने खूब सराहना किजिले के अग्रमी रक्तमित्र सूरज कुमार (प्रबंधक संकल्प मानव सेवा संस्था) ने कहा कि मैं आभार व्यक्त करता हूं और ऋणी हूं हर रक्तवीरों का जब भी किसी को रक्त कि आवश्यक्ता होगी तो मैं और मेरी पूरी संस्था समाज के साथ खड़े रहेंगे ब्लड बैंक प्रभारी वरीष्ठ लैब टेकनिसीयन ए एम त्रिपाठी, डां रवि विक्रम, मधुशुदन यादव,अमित वर्मा ,दिनेश ,सुनील का सराहना पूर्ण सहयोग रहा।
अभी हिंदी संवाद का हिस्सा बनना चाहते हैं तो संपर्क करें मोबाइल नंबर- 98 38 41 13 60
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know