डाटा फीडिंग कार्य का डीएम ने लिया जायज़ा
संवाददाता:- राम कुमार यादव
बहराइच। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत जनपद के शत-प्रतिशत पात्र किसानों के भूलेखों का सत्यापन, डाटा फीडिंग एवं डाटा अपलोडिंग का कार्य समय अन्तर्गत त्रुटिरहित तरीके से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने तहसील पयागपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम डॉ. चन्द्र ने तहसील में संचालित डाटा फीडिंग कार्य का निरीक्षण किया तथा मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार व डॉ. सुनील कुमार से फीडिंग कार्य की प्रगति के बाबत जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि अब तक 161 ग्रामों के 33148 कृषकों का डाटा फीड कर दिया गया है। शेष 24 ग्रामों की फीडिंग का कार्य प्रगति पर है। डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा निर्देश दिया गया कि अवशेष कार्य को भी तत्काल पूर्ण कराया जाय। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को यह भी निर्देश दिया गया तहसील परिसर में खाली भूमि पर पौधरोपण करायें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know