औरैया // विश्व हिन्दू परिषद का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित कर हिंदू धर्म की रक्षा करना और समाज की सेवा करना है दुनिया भर में हिंदू गतिविधियों में वृद्धि के साथ एक मजबूत और आत्मविश्वासी हिंदू संगठन धीरे-धीरे आकार ले रहा है यह बात कस्बे में आयोजित विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद महाराज ने कही
उन्होंने हिंदुत्व को बचाने नहीं बल्कि हिंदुत्व के बढ़ते प्रभाव का जिक्र करते हुए हिंदुत्व को विश्व शक्ति बनाने का संकल्प दिलाया कहा कि हिंदू समाज अलग-अलग जातियों में बंटा हुआ है सदियों से इस समाज को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने गरीब अमीर और ऊंच-नीच के भेदभाव को भूलकर राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए एकजुट रहने की बात कही विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं धर्माचार्य संपर्क प्रमुख केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के साथ ही संघ के सभी अनुसांगिक संगठनों को रचनात्मक तरीके से सामाजिक सद्भावना बढ़ाने का प्रयास तेज करना होगा मुख्य वक्ता देवप्रकाश, कुसुम लता पांडे, सेहुद मंदिर के महंत बालयोगी बाबा रामप्रिय दास महाराज, प्रांत सह मंत्री अनिल दीक्षित, आयोजक प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख योगेश्वर पांडेय ने भी विचार रखे इससे पूर्व महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद महाराज का औरैया जिले की सीमा ऐरवाकटरा, बिधूना, दिबियापुर आदि जगहों पर जोरदार स्वागत हुआ इस दौरान डा. अशोक शर्मा, राकेश शर्मा, प्रदीप मिश्रा, विशाल दुबे, विहिप जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश शुक्ला, रितिक झा, अमन, कल्लू गुप्ता, गौरव रंजन गुप्ता, मनोज दुबे, अनूप गुप्ता, डा. अंशुल दुबे, गौरव अग्निहोत्री, आशीष, सौरभ चतुर्वेदी, राधाकृष्ण आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने