मुंगराबादशाहपुर। कूट रचित साधारण सभा के सदस्यों की सूची का हुआ भंडा फोड़

जौनपुर,मुंगराबादशाहपुर। विगत 27-9-2020 को चुनाव अधिकारी मंजू लता वर्मा द्वारा हिंदू इंटर कालेज मुंगराबादशाहपुर के कराए गए प्रबंध समिति के चुनाव में एक बड़े पैमाने पर जाल साजी करने का मामला खुल कर सामने आया है। जिसका भंडा फोड़ सहायक निबंधक कार्यालय वाराणसी से प्राप्त अभिलेखों से हुआ है।  इससे साफ जाहिर होता है कि चुनाव अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा नव नियुक्त प्रबंध तंत्र ने आपसी दुरभिसंधि करके एक बड़े खेल को अंजाम दे दिया है। फर्जीवाड़ा में दिलचस्प बात तो यह है कि चुनाव अधिकारी मंजू लता वर्मा ने 16-9-2020 को  सोसायटी कार्यालय वाराणसी से साधारण सभा के सदस्यों की सूची लेकर चुनाव कराने की बात कही है। जबकि पत्रांक 1362/आई 798 सूचना/2022-23/वाराणसी दिनांक 13-7-22 को जारी पत्र में दिखाया है कि कार्यालय से कोई पत्र16-9-2020 को जारी नहीं हुआ है। इससे स्पष्ट है कि सूची खुद तैयार किया गया है। ‌‌‌‌‌‌इसके पूर्व सोसायटी कार्यालय वाराणसी से पत्रांक 1151/आई-798सूचना /2020-21वाराणसी दिनांक 7-10-2020को यहां से कोई प्रमाणित सूची जारी नहीं हुआ है। मजेदार बात तो यह है कि चुनाव में मृतकों व अनुपस्थित सदस्यों का हस्ताक्षर भी बनाया गया है।जिसकी पुष्टि तीन सदस्यीय जांच समिति में  जिला के आला अधिकारियों भी कर चुके हैं। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि चुनाव अधिकारी, पर्यवेक्षक, शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सहित नव नियुक्त प्रबंध समिति के सभी लोगों के आपसी दुरभिसंधि से इस अपराधिक काम को अंजाम दिया गया है। कथित प्रबंधक विजय शंकर त्रिपाठी ने कमेटी निरस्त होने के बाद भी यूनियन बैंक से भारी रकम निकाला है। इस काम में दो भाकुरा के शिक्षक भी है जिन्हो गलत रिपोर्ट भेजा है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि संलिप्त लोगों की गर्दन पर तलवार लटकने लगा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने