उत्तर प्रदेश 
जनपद, महराज गंज 
ब्लॉक् लक्ष्मीपुर,ग्राम पुरन्दरपुर सोनबरसा में
बिना निलामी के ढ़हा दिया गया पुराना सरकारी भवन, मामले में घिरे सचिव
:- ग्राम विकास अधिकारी शिवसागर पांडेय को सरकारी भवन तोड़ने की सरकारी प्रक्रिया के बारे में जानकारी तक नहीं 
मामला पुरंदरपुर सोनबरसा में बिना सरकारी प्रक्रिया पूरी किये ही सरकारी भवन को तोड़ने का है।
लक्ष्मीपुर ब्लाक में इन दिनों पंचायत भवन निर्माण में नियमों को दरकिनार कर जुगाड़ व पुराने ईंट से नींव मजबूत करने का कुचक्र रचकर जिम्मेदार प्रशासन के आंख में रधूल झोंककर प्रदेश के लोककल्याणकारी सरकार के छबि को धुमिल करने से बाज नहीं आ रहे हैं।पंचायती राज विभाग में गोलमाल के रोज नये मामले सामने आ रहे हैं। अब पुरंदरपुर सोनबरसा में बने सरकारी पंचायत भवन को बिना सक्षम पदाधिकारी के अनुमति के ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा तोड़ कर हटाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने पंचायत भवन को तोड़ने की जानकारी उच्चाधिकारियों से प्राप्त करना चाहा तो, उन्हे माकूल जबाब नहीं मिल पा रहा है। पंचायत भवन तोड़ने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। लोगों ने कहा कि पंचायत भवन टूटने से किसी प्रकार का पंचायती कार्य नहीं हो पा रहा है, वहीं सचिव भी नहीं बैठते हैं। जिससे जरूरत पर ग्रामीणों को सचिव नहीं मिलते है। वहीं विकास कार्य भी प्रभावित हो रहा है, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने