खुटहन। अस्वस्थ होने का प्रमुख कारण बनता जा रहा तनाव
जौनपुर,खुटहन। कर्मचारियों को स्वस्थ रख तनाव से मुक्ति दिलाने के लिए पद्म विभूषण श्री श्री रविशंकर के द्वारा एक संस्था आर्ट आफ लिविंग के नाम से संचालित की गई है। जिसके द्वारा कर्मचारियों को तनाव से मुक्त रखने की एक अच्छी शुरूआत की गई है। इसी के तहत शनिवार को ब्लाक मुख्यालय के सभागार में अंतर राष्ट्रीय योग शिक्षक समीर के द्वारा विभिन्न योग क्रियाओं के द्वारा कर्मचारियों को तनाव मुक्ति के गुर सिखाए गए। उन्होने कहा कि वर्तमान युग में तनाव तमाम रोगो की जननी बनता जा रहा है। वर्कलोड की वजह से यह वेतन भोगियो में अधिक दिखाई दे रहा है। इसका एक कारण यह भी है कि अधिकांश काम की प्रगति रिपोर्ट मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से प्रेषित किया जाता है। इससे मानसिक तनाव और बढ़ रहा है। इससे बचाव के लिए उन्होंने विभिन्न योग क्रियाएं प्रायोगिक रूप से खुद करके कर्मचारियों से भी कराए। इस मौके पर बीडीओ वीरभानु सिंह, अखिलेश वर्मा, अखिलेश चतुर्वेदी, दुर्गबिजय, रामा यादव, राजेंद्र सिंह सोनल, संतलाल सोनी, अभिषेक आदि ने योग किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know