बाराबंकी में।राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर केंद्र सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी के विरोध में लखीमपुर खीरी मामले को लेकर गुरुवार से गन्ना प्रांगण में चालू धरना प्रदर्शन आज तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। धरने में भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने धरना स्थल पर ही श्री कृष्ण जयंती मनाई। केंद्र सरकार के ग्रह राज्य मंत्री अजय टेनी के खिलाफ कोई कार्यवाई न होने से नाराज संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 75 घण्टे का आंदोलन गुरुवार
18 अगस्त से लखीमपुर खीरी में
शुरू किया गया। जिसका नेतृत्व
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश
टिकैत के द्वारा किया जा रहा है। इसी
कड़ी उक्त आंदोलन को समर्थन देते
हुए राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जनपद की जिला इकाई द्वारा गुरुवार को ही गन्ना प्रांगण में भाकियू के सैकड़ो कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए।
गौरतलब हो कि लखमीपुर खीरी में
केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टेनी के पुत्र
आशीष टेनी द्वारा पांच लोगों की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गयी
थी। इस मामले को लेकर आशीष
सहित अजय टेनी के खिलाफ भी
मामला दर्ज हुआ था। 13 महीने चले
किसान आंदोलन में किसान नेताओ
और केंद्र सरकार द्वारा यह आश्वाशन
दिया गया था कि अजय टेनी को मंत्री
पद से हटाया जाएगा। इसी बात को
लेकर सरकार पर वादा खिलाफी का
आरोप लगाते हुए भाकियू के राष्ट्रीय
प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लखमीपुर
खीरी में गुरुवार 18 अगस्त से 75
घण्टे के लिए मोर्चा खोल दिया गया।
आज दूसरे दिन धरने को सम्बोधित
करते हुए मण्डल अध्यक्ष अनिल वर्मा
ने कहा कि सरकार ने किसानों के
साथ धोखा किया है, आंदोलन खत्म
करने के लिए सरकार ने जो वादा
किया था उसे पूरा नहीं किया है,
अजय मिश्रा टेनी को मंत्री पद से
बर्खास्त किया जाए। और जेल भेजा
जाये। आज धरने पर प्रदेश सचिव
उत्तम वर्मा मंडल सचिव हरि ओम
सिंह जिला महामंत्री हौसला प्रसाद
जिला उपाध्यक्ष शांति भूषण सिंह
लायक राम यादव तहसील अध्यक्ष
रामसेवक रावत देवा ब्लॉक अध्यक्ष
राधे लाल वर्मा हरिराम पाल बंकी
ब्लॉक अध्यक्ष रामानंद जिला मीडिया
प्रभारी सतीश वर्मा रिंकू जिला प्रवक्ता सनत वर्मा तहसील अध्यक्ष मुकुंदी लाल, शिव कुमार सिंह शिवनारायण वर्मा युवा जिला उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, सुनीता रावत रानी धीमान शांति गुप्ता निधि मौर्य शिल्पी मौर्य गीता हरख ब्लॉक अध्यक्ष संगीता वर्मा धीरेंद्र
कुमार वर्मा, संदीप पटेल मुकेश वर्मा
जयसी राम आर्य, राजेश वर्मा,
पन्नालाल सिंह अमरीश शर्मा ओम
प्रकाश बाबू जी विशेष कुमार, कृष्ण
कुमार अशोक कुमार बलराज लोधी
के साथ सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने