औरैया // स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर जनपद भर में सरकारी, गैर सरकारी इमारतों को तिरंगे रंग की झालरों से सजाया गया शहर में सुभाष चौक पर लगाई गईं तिरंगा झालरें सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहीं थीं रविवार को सभी सरकारी व गैर सरकारी इमारतों को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया शहर में पालिका प्रशासन की ओर से दिबियापुर रोड, यमुना रोड पर लगी स्ट्रीट लाइटों के खंभों को तिरंगा के रंग की बिजली की झालरों से सजाया गया झालरों की जगमग लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रही थी वहीं, सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के चारों तरफ तिरंगा लाइटों से चौराहे को सजाया गया विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सुभाष चौक पर अखंड भारत लिखकर विभिन्न प्रकार के रंगों से भारत का नक्शा बनाया उसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग रात भर आते रहे।
औरैया :- रंगीन झालरों से जगमगाईं जिले की सभी सरकारी इमारतें।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know