उतरौला(बलरामपुर) भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर उतरौला नगर में देर रात को भगवान कृष्ण की झांकी आयोजकों सातवें दिन ज्वाला महारानी मन्दिर इकठ्ठा होकर जलूस को गाजे बाजे,डीजे की भक्तिमय गीतों पर जय श्रीकृष्ण के उद्घोष करते हुवे नगर के मुख्य मॉगो से होते हुए चांद मस्जिद से जलूस नगर भ्रमण करते हुए वापस जलूस दुःख हरण नाथ मंदिर उतरौला पर जाकर समाप्त हुआ
नगर के जन्माष्टमी के आयोजक बड़े ही धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण के प्रतिमा को वहां से लेकर जुलूस के साथ आयोजन स्थल तक आए। जुलूस के रास्ते में भगवान श्री कृष्ण के अनुयाई डीजे पर डांस करते हुए भगवान कृष्ण की जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। जुलूस में निकाले गये झांकी को विशेष सजावट कर रोशनी का प्रबंध किया गया था
इस अवसर पर सुधीर श्रीवास्तव अनूप गुप्ता, हषित जायसवाल, लालजी तिवारी,के के गुप्ता, देवानंद गुप्ता, शिव कुमार, अभिषेक कुमार रुपेश कुमार, संजय श्रीवास्तव,
सुरक्षा की दृष्टि से नगर में जगह जगह पुलिस मुस्तैद रहा। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know