मुंगराबादशाहपुर। अवैध ऑटो रिक्शा स्टैंड हटाने को दुकानदारों ने दिया प्रार्थना पत्र

थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर प्रशासन के सरंक्षण में संचालित होता है अवैध वाहन स्टैंड

जौनपुर,मुंगराबादशाहपुर। नगर में दाखिल होने वाले रास्ते पर अवैध ऑटो रिक्शा स्टैंड हटाने को लेकर परेशान दुकानदारों ने थाने में दिया प्रार्थना पत्र। दुकानदारों ने मुंगराबादशाहपुर थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि नगर के मछलीशहर रोड व बाजार में दाखिल होने वाले मार्ग पर ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा प्रतिदिन उनके दुकानों के सामने ऑटो खड़ी कर सवारियां भरते हैं, जिससे जाम लगा रहता है मना करने पर हाथापाई पर उतारू हो जाते हैं। बीते शुक्रवार को इसी मामले को लेकर ऑटो चालकों और दुकानदारों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी लेकिन कुछ लोगों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ। जिससे आक्रोशित दुकानदारों ने थाने में जाकर उक्त मामले से अवगत कराया और प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की अपील की। इस संबंध में थानाध्यक्ष सदानंद राय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिए। थाने से महज कुछ मीटर की दूरी पर प्रशासन के सरंक्षण में संचालित होता है अवैध वाहन स्टैंड,यही नहीं थाने के आस पास ही ऑटो रिक्शा, प्राइवेट बस स्टैंड अवैध रूप से पुलिस के सरंक्षण में संचालित किया जाता है। जिससे स्थानीय दुकानदार आए दिन जाम से जूझते रहते हैं और ऑटो चालक मजे से सवारियां भरते हैं जिसके कारण दुकानदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही नहीं स्टेशन रोड प्रतापगढ़ रोड पर भी यही हाल बना हुआ है लेकिन कोई कार्यवाही पुलिस नहीं करती है और यह सब देखते हुए भी आंख बंद कर इधर उधर चले जाते हैं। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे कि पालिका के आस पास अवैध रूप से बने वाहन स्टैंड हटाए जाएं ताकि जाम की स्थिति न बनने पाए। लेकिन मुंगराबादशाहपुर पुलिस मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना करने पर उतारू हो गए हैं और धड़ल्ले से अवैध वाहन स्टैंड से अच्छी खासी कमाई की जा रही है और दुकानदार त्रस्त हैं। फिलहाल पुलिस अपनी जेब गर्म करने में व्यस्त है और स्थानीय दुकानदार ऑटो चालकों के गुंडागर्दी से त्रस्त हैं अब देखना यह है कि दुकानदारों के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र को लेकर क्या कार्यवाही करते हैं थानाध्यक्ष?

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने