गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
जलालपुर,अंबेडकर नगर। विगत कई वर्षों से परंपरागत तरीके से जन्माष्टमी के उपलक्ष्य मे गौ चरावन मेले के अवसर पर भव्य झांकी रामलीला समिति द्वारा निकाली गयी। आयोजन के क्रम में रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी एवं पलटू साहब मंदिर के महंत राम प्रसाद दास जोकि नंद बाबा के भूमिका में रहते हैं, उनके द्वारा भगवान श्री कृष्ण और भगवान बलराम की विधि विधान से पूजन एवं अर्चना के उपरांत मेले में झांकी की रथ यात्रा पल्टू साहब मंदिर से प्रारंभ होकर रामलीला मैदान पहुचा ।इस अवसर पूर्व विधायक सुभाष राय,पर महामंत्री सुरेश गुप्ता, मेला मंत्री बेचन पांडे, कोषा अध्यक्ष मानिक चंद सोनी, उपाध्यक्ष भगवानदास सोनी, विनोद गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, अर्जुन पांडेय एवं समस्त कमेटी के सदस्य व नगरवासी मौजूद रहे । रामलीला मैदान व आसपास के क्षेत्र में दूर दूर से आई दुकाने और बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रो के लोग आये। रथ यात्रा पलटू साहब मंदिर से निकलकर जलालपुर नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए मेले में पहुंची , जहां पर गो चारण का दृश्य बलराम कृष्ण बने कलाकारों द्वारा झांकी के रूप में दर्शाया गया। शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष राजेश उर्फ मन्नू मिश्र, भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, भावी चेयरमैन एवं एमएलसी प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल गुप्ता, विकास निषाद, संदीप अग्रहरी, आशीष सोनी, रोशन सोनकर, केशव श्रीवास्तव, देवेश मिश्र,पंकज वर्मा,दिलीप यादव, अमित मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे। मेले में जंपिंग झूला, नाश्ते की दुकान , श्रृंगार महल, बच्चों के खिलौने सहित कई आकर्षक छोटे बड़े स्टॉल लगाए गए । झांकियां व मेले देखने पहुंचने वाले लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा।बच्चों का आकर्षण तरह-तरह के खिलौनों व झूलों को लेकर बना रहा । सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार व कोतवाल विजेंद्र शर्मा अपने हमराहियो के साथ मौजूद रहे।
इस अवसर पूर्व विधायक सुभाष राय, महामंत्री सुरेश गुप्ता, मेला मंत्री बेचन पांडे, कोषा अध्यक्ष मानिक चंद सोनी, उपाध्यक्ष भगवानदास सोनी, विनोद गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, अर्जुन पांडे एवं समस्त कमेटी के सदस्य व नगरवासी मौजूद रहे । रामलीला मैदान व आसपास के क्षेत्र में दूर दूर से आई दुकाने और बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रो के लोग आये। रथ यात्रा पलटू साहब मंदिर से निकलकर जलालपुर नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए मेले में पहुंची , जहां पर गो चारण का दृश्य बलराम कृष्ण बने कलाकारों द्वारा झांकी के रूप में दर्शाया गया। शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष राजेश उर्फ मन्नू मिश्र, भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, भावी चेयरमैन एवं एमएलसी प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल गुप्ता, विकास निषाद, संदीप अग्रहरी, आशीष सोनी, रोशन सोनकर, केशव श्रीवास्तव, देवेश मिश्र,पंकज वर्मा,दिलीप यादव, अमित मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे। मेले में जंपिंग झूला, नाश्ते की दुकान , श्रृंगार महल, बच्चों के खिलौने सहित कई आकर्षक छोटे बड़े स्टॉल लगाए गए । झांकियां व मेले देखने पहुंचने वाले लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा।बच्चों का आकर्षण तरह-तरह के खिलौनों व झूलों को लेकर बना रहा । सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार व कोतवाल विजेंद्र शर्मा अपने हमराहियो के साथ मौजूद रहे ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।
#अम्बेडकरनगर_की_खबरें #अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश #मुख्यमंत्री_उत्तर_प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know