मुंगराबादशाहपुर। मुंगराबादशाहपुर में जन्माष्टमी की रही धूम, मन्दिरो में भक्तों की भीड़

  12 बजते ही घण्ट घड़ियाल शंखनाद से गूंज उठे मन्दिर

कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा के जयकारों से भक्तों ने लगाई भगवान के दरबार में हाजिरी

जौनपुर,मुंगराबादशाहपुर:- क्षेत्र में शुक्रवार को जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, मन्दिरों में दर्शन पूजन को लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़। जगह जगह भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र बनी रहे। क्षेत्र के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साहित नजर आए। मन्दिरों को रंग बिरंगे बिजली के झालरों से सजाया गया था। जिसकी शोभा देखते ही बन रही थी, नगर में छोटे छोटे बच्चों के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की जन्म से संबंधित झांकियां बनाई गई थी। जिसकी लोगों ने खूब सराहना की। श्रीकृष्ण जन्म से पूर्व कहीं पर भजन कीर्तन हो रहा था,तो कहीं पर कलाकारों के द्वारा भक्तिमय गीत पर राधाकृष्ण नृत्य करते रहे। 

जैसे ही मध्य रात्रि के बारह बजे श्रीकृष्ण के जन्म होते ही पटाख़ों के साथ क्षेत्र के मंदिरों में शंखनाद व ढोल नगाड़ों की गूंज के बीच भगवान श्रीकृष्ण की जय जयकार होने लगी और श्रद्धालु नृत्य कर उनका स्वागत किया। धूमधाम से बालगोपाल का जन्म कराने के बाद आरती उतारी गई और उनकी स्तुति की गई।

 तत्पश्चात घंटो तक महिला श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्म के शोहर गीत गए। श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। मुंगराबादशाहपुर थाने में भी जन्माष्टमी पर भजन संध्या का आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्र के जाने माने संगीतकारों ने अपने भजन कीर्तन से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। थानाध्यक्ष सदानंद राय ने संगीतकारों को अंगमवस्त्र ओढ़ाकर उनको सम्मानित किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने