हिंदी संवाद न्यूज़ महोबा
ब्यूरो रिपोर्ट नीरज कुशवाहा
मो 9625801652
आज पुनः पिपरा माफ जूनियर हाईस्कूल पिपरा माफ की बेशकीमती जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक लिखित पत्र दिया जिसपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से विस्तार से चर्चा हुई जिसपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच करा कार्यवाही का भरोसा दिया , उन्हें बताया गया किसकी लापरवाही से यह अवैध कब्जे हो रहें हैं , साथ में जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय से भी भेंट हुई राजकीय हाईस्कूल पिपरा माफ
को जाने वाले नये मार्ग पर चर्चा हुई अगर दूसरा मार्ग चालू होता है जो गांव को जाने बाली मुख्य सड़क से जुड़ता है जिससे हाई स्कूल में अध्ययन रत छात्राओं को होने वाली असुबिधा से निजात मिलेगी एवं विधालय स्वच्छ एवं सुन्दर दिखाई देगा , विद्यालय के इर्द गिर्द फैली अव्यावस्थाओं गंदगी से निजात मिलेगी , विद्यालयों में पढ़ने वाली बच्चीयों को काफी समस्याओं से भिड़ना पड़ता है लेकिन मजबूरी के साथ पढ़ाई भी करनी पड़ती है, दोनों सम्मानित अधिकारियों ने पूर्ण विश्वास एवं आश्वासन दिया है कि नियमानुसार उचित कार्यवाही की जायेगी , दोषी कोई भी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी , विद्यालय की भूमि पर अवैध कब्जा करने बालों को बक्सा नहीं जायेगा और अवैध कब्जा करने बालों से भूमि मुक्त कराई जाएगी , अब देखना यह है कि कार्यवाही क्या होती है या पूर्व की तरह लीपापोती होती है ,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know