सभी सीएचसी अधीक्षक अस्पताल परिसर में ही रुके, मरीजों को प्रदान करें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं-जिलाधिकारी
दिनांक-30 अगस्त 2022
जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा शतप्रतिशत आशाओं का भुगतान, जननी सुरक्षा योजना का भुगतान सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत विकास खंड पर प्रधान-आशा सम्मेलन कराए जाने एवं जनपद स्तर पर प्रधान-आशा का बृहद सम्मेलन कराए जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सभी डिलीवरी प्वाइंट को क्रियाशील किए जाने का निर्देश दिया गया,उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने विकास खंडों के सभी डिलीवरी प्वाइंट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सब सेंटर आदि का निरीक्षण कर ले, यदि कहीं पर किसी प्रकार की कमी है तो उसको दूर करते हुए उसका संचालन प्रारंभ कर दें। डिलीवरी प्वाइंट के संचालित ना पाए जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी परिसर में ही रुके, समय से अस्पताल में बैठे एवं मेडिकल स्टाफ कि भी अस्पताल में उपस्थिति सुनिश्चित करें। सीएससी में रात में आने वाले मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किए जाना सुनिश्चित किया जाए। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करें, बेड ऑक्युपेंसी बढ़ाएं।
शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर, कुल प्रजनन दर में सुधार किए जाने के लिए विशेष अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि विकास खंडों, विशेष क्षेत्र को चिन्हित करते हुए इन मानकों में सुधार करने की करने के लिए विशेष रूप से फोकस किया जाए।
सभी सीएससी पर न्यू बार्न सिक यूनिट, स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट, कंगारू मदर केयर संचालन सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों के रिक्त पदों को संविदा पर भरे जाने का निर्देश दिया गया।
आयुष्मान मित्रों के वेतन से जीएसटी काटने वाले सर्विस प्रोवाइडर को नोटिस देते हुए ब्लैक लिस्ट कराए जाने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुशील कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बी०पी० सिंह, जिला समन्वयक यूनिसेफ शिखा श्रीवास्तव, समस्त सीएमएस, समस्त विकासखंड के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know