दिल्ली की एक कम्पनी, उसके निदेशक व अन्य प्रतिनिधियों पर कैंट थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। कंपनी पर वाराणसी के 55 कर्मचारियों का वेतन, पीएफ व अन्य भत्ते के कुल 18 लाख 52 हजार रुपये हड़पने का आरोप है। कैंट के खजुरी के ह्यूमोगिल्ड सिक्योरिटी सर्विसेज के निदेशक इंद्रपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। ह्यूमोगिल्ड दिल्ली की कंपनी से ही संबद्ध है।

इंद्रपाल सिंह ने बताया कि बसन्त कुंज दिल्ली के एमएसएस वर्ल्ड वाइड प्राइवेट कंपनी से उनके यहां के कर्मचारी संबद्ध हैं। तीन अप्रैल, 2022 में कम्पनी के 55 कर्मचारियों के वेतन, पीएफ आदि सुविधाओं का एग्रीमेंट किया गया था। आरोप है कि वास्तविक कर्मियों के स्थान पर फर्जी लोगों की सूची बनाकर दिल्ली की कंपनी के निदेशक निदेशक संजय सिंह, मूर्ति देवी, एचआर राखी सोनी, प्रबन्धक रामप्रीत यादव आदि ने 18.52 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। जानकारी होने पर कम्पनी के लोगों से बात करने का प्रयास किया गया पर सबके मोबाइल बन्द मिली। दिल्ली में आफिस पर भी ताला लगा मिला। तब इंद्रपाल सिंह ने डीसीपी वरुणा जोन से गुहार लगाई। डीसीपी के आदेश पर कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने