उत्तर प्रदेश में डबल मर्डर से सनसनी,खेत में मिला प्रेमी जोड़े का शव

उत्तर प्रदेश (UP) के बस्ती में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. यहां पर जिले के रूधौली थाना क्षेत्र में हॉरर किलिंग (Horror Killing) का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
सूत्रों के अनुसार प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में देख कर लड़की के परिजनों ने दोनों को वहीं मौके पर मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद लड़की के शव को जमीन में गाड़ दिया वहीं युवक के शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पारस नाथ चौधरी नाम का किसान अपने खेत पर पहुंचा.

प्रेम प्रसंग की हो रही चर्चा

इस मामले में युवती के परिजनों ने कथित प्रेम प्रसंग को लेकर अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी है. पुलिस ने बताया कि प्रेमिका और प्रेमी अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते थे, और उनका संबंध परिजनों को पसंद नहीं था. दलित प्रेमी युवक के परिजनों की तहरीर पर हत्या सहित भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी (IPC) की कई धाराओं में प्रेमिका के भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. इस घटना को लेकर पुलिस के सूत्रों ने बताया कि दलित युवक पड़रिया चेत सिंह निवासी मुजीबुल्‍लाह के यहां ट्रैक्‍टर ड्राइवर के तौर पर काम करता था. इसी बीच उसका मुजीबुल्‍लाह की बेटी अमीना के साथ प्रेम संबंध हो गया.

पुलिस का बयान

पुलिस के मुताबिक शनिवार को एक किसान अपने गन्ने के खेत में काम करने गया, जहां उसने 18 वर्षीय युवक का शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि शुक्रवार को युवती के परिजनों ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देखा तो गुस्से में आकर दोनों को मार डाला. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक राम कृष्ण ने कहा कि मृतत युवक की पहचान अंकित के रूप में हुई है.

पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पक्ष ने कहा है कि उनका बेटा मुजीबुल्लाह के यहां ट्रैक्टर चलाता था. तहरीर के मुताबिक, बेटे का शव मिलने के बाद अंकित के पिता मुजीबुल्लाह के घर गए, जहां उन्हें पता चला कि वहां एक लड़की की मौत हुई है जिसे दफना दिया गया है.

कब्र से निकाला गया शव

इसके बाद उच्‍च अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने कब्र से युवती का शव निकलवाया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि दोनों के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस के अनुसार, घटना के सिलसिले में प्रेमी के परिजनों की तहरीर पर शनिवार को आधी रात के बाद रुधौली पुलिस ने आरोपी इरशाद और उसके सगे भाई इरफान तथा चचेरे भाई इसरार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302 (हत्या), 201 (साक्ष्‍य छिपाना) और अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की.


गांव में भारी पुलिसबल तैनात

गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. शहर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दीपेंद्र चौधरी ने कहा, 'युवक और युवती के शव मिलने के इस मामले में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आ रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जांच के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.'
#मुख्यमंत्री_उत्तर_प्रदेश #हिंदी दैनिक खबरें फटाफट #क्राइम_खबर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने