गोंडा-नया सोच सेवा समिति के तरफ से कजरी तीज के पावन पर्व पर समस्त शिवभक्त कांवरिया भरने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन एवं औषधि का स्टाल लगाकर कावड़िया भरने वाले श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है आपको बताते चलें कि नया सोच सेवा समिति के द्वारा लगातार 4 वर्षों से खरगूपुर मार्ग पर पृथ्वीनाथ जल चढ़ाने वाले कांवरिया यात्रियों के लिए भोजन एवं औषधि से लेकर के अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती है यही नहीं कावड़िया भरने वाले शिव भक्तों के आराम करने हेतु भी इन लोगों के द्वारा व्यवस्थाएं कराई जाती हैं नया सोच सेवा समिति के संस्थापक प्रवेश प्रताप शर्मा ने बताया कि हम लोगों के द्वारा समस्त शिव भक्तों की की सेवा निस्वार्थ भाव से लगातार 4 वर्षों से की जा रही है संस्थापक प्रवेश प्रताप शर्मा ने यह भी बताया कि हमारी संस्था का उद्देश्य गरीब बेबस लाचार लोगों की मदद करना व समाज में फैली बुराइयों को दूर कर उनमें एक नई ज्योति जलाने की लालसा है हमारी संस्था मैं करीब ढाई सौ से अधिक सदस्य जुड़े हैं और दिन प्रतिदिन नए नए सदस्य जुड़ते जा रहे हैं कार्यक्रम के इस मौके पर सरस शुक्ला,सोनू मिश्रा, सूरज द्विवेदी,अखिलेश यादव, अवधेश जायसवाल पिंटू सोनी सहित दर्जनों संस्था के लोग मौजूद रहे.
सूरज कुमार शुक्ला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know