गाजीपुर। पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी और उनके संबंधियों के साथ उनकी पत्नी आफ्शां अंसारी की भी मुसीबतें बढ़नी शुरू हो गई हैं। पुलिस ने शनिवार को गाजीपुर गोराबाजार में आफ्शां अंसारी की तीन व्यवसायिक भूमि को कुर्क किया। इसकी कीमत 2•15 करोड़ बताई जा रही है । उनकी अन्य संपत्तियों पर भी जल्द कार्रवाई की तैयारी है।
एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि मुख्तार की पत्नी आफ्शां अंसारी पर गाजीपुर और मऊ पुलिस ने गैंगस्टर कायम किया गया है। इस मामले में कोर्ट की ओर से एनबीडब्ल्यू जारी हो चुका है। हाजिर न होने के चलते पुलिस मुख्तार की पत्नी की कई संपत्तियों की कुर्की कर चुकी है। शनिवार को आफ्शां अंसारी के नाम से गाजीपुर शहर के मोहल्ला गोरा बाजार में नगर पालिका नंबर-524 भाग 191 वर्ग मीटर भूमि, गाजीपुर शहर के मोहल्ला रजदेपुर में नगर पालिका नंबर पुराना -63बी नया व नंबर 99ए रकबा 162.27 वर्ग मीटर भूमि और गाजीपुर शहर के ही मोहल्ला कुंदनपुर में नगर पालिका नंबर 186 में रकबा 159 वर्ग मीटर को कुर्क किया गया है। एसपी के अनुसार कुल मिलाकर 2.15 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया।
ऐप पर पढ़ें
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know