सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया समन्वयक एवं डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से सम्बद्ध ईकाई सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष तथा संत तुलसीदास पीजी कॉलेज कादीपुर सुल्तानपुर के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ करूणेश प्रकाश भट्ट के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरूणेश अवस्थी व कार्यकारिणी के आह्वान पर अनुदानित महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित शिक्षकों की दशकों से लम्बित विनियमितिकरण की मांग के निराकरण के सन्दर्भ में आज डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ अयोध्या के महामंत्री डॉ जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में जिला अधिकारी सुल्तानपुर के प्रतिनिधि मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।
अवध विश्वविद्यालय अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित अनुमोदित शिक्षक संघ अयोध्या के महामंत्री डॉ. जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अनुदानित महाविद्यालय के स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में लगभग पंद्रह बीस वर्षों से यूजीसी द्वारा निर्धारित पूर्ण योग्यता के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर के खोखले पदनाम और बेहद कम वेतनमान पर काम करने वाले शिक्षकों की स्थिति काफी चिंताजनक है। इन शिक्षकों को यूजीसी वेतनमान दिये जाने अथवा विनियमित किये जाने की मांग पर कई बार सैद्धांतिक सहमति बन चुकी है, लेकिन सरकार में बैठे लोगों को आज तक अनुदानित महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित शिक्षकों की आर्थिक विपन्नता की पीड़ा का एहसास नहीं हो पा रहा है।
जिलाध्यक्ष डॉ करूणेश प्रकाश ने मीडिया से मुखातिब होते हुए स्पष्ट किया कि जनपद के अनुदानित महाविद्यालयों के स्ववित्तपोषित शिक्षकों का जिलाध्यक्ष होने के नाते स्ववित्तपोषित शिक्षक हितार्थ मैं किसी भी हद तक गुजर सकता हूं और महाविद्यालय स्तर से लेकर शासन स्तर तक स्ववित्तपोषित शिक्षकों के हित व सम्मान की हर लड़ाई में पूर्ण निष्ठा के साथ सहभागी रहूंगा। इस अवसर पर केएन आई पीजी कॉलेज सुल्तानपुर के डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह, गनपत सहाय पीजी कॉलेज सुल्तानपुर के डॉ आलोक तिवारी राणा प्रताप पीजी कॉलेज के डॉ ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह "रवि" आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know