साइबर अपराधी किस तरह से बेलगाम हो चुके हैं इसका उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला है। आम लोगों के साथ ही खास लोगों को भी यह अपराधी निशाना बना रहे हैं। वाराणसी जोन के सबसे बड़े अफसर पर एडीजी जोन पर ही साइबर हैकरों ने हमला किया है। एडीजी जोन वाराणसी के वैरिफाइड ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया है। टि्वटर अकाउंट हैक कर डीपी हटा दी है। यही नहीं, साइबर अपराधियों में इस पर कई तरह के गेम अपलोड कर दिए हैं। एडीजी जोन के नाम की जगह केवल कामा का चिह्न लगा दिया गया है। एडीजी जोन के अकाउंट पर साइबर अटैक की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। एडीजी के ऑफिस की सोशल मीडिया की टीम सकते में आ गई। साइबर अपराधियों ने एडीजी जोन के ट्विटर अकाउंट पर कुल 11 गेम पोस्ट किए हैं। हैकरों ने इस पर आयरन पाइन एपल, बेनिटो आरटीएफकेटी, मीन, ऐशचाइल्ड, युका के नाम से गेम अपलोड किए गए हैं। करीब दस घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हैकरों के कब्जे से अकाउंट को दोबारा हासिल करने में सफलता मिल गई।
टि्वटर अकाउंट से जुड़े हैं 10 जिले
एडीजी जोन में वाराणसी ग्रामीण सहित 10 जिले हैं। अकाउंट को 96.3 हजार लोग फॉलो करते हैं। एडीजी जोन के इस वैरिफाइड अकाउंट से 82 लोगों को फॉलो किया जाता है। इस समय एडीजी जोन के पद पर रामकुमार की तैनाती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know