उतरौला (बलरामपुर)
रविवार आठ मोहर्रम को उतरौला में  ग़मज़दा माहौल में निकाला गया जुलूस ए अलम हज़रत अब्बास। यह जुलूस मोहर्रम की आठ तारीख यानी रविवार को हजरत अब्बास की याद में हर साल की तरह इस साल भी उतरौला सुभाष नगर के सहन बड़ा इमामबाड़ा से निकाल कर कस्बा चौकी के बगल से अपने परम्परागत मार्ग से आगे बढ़ कर छिपिया मोड़ पहुंचा। 
   वहां से वापस होकर हाटन रोड स्थित कब्रिस्तान से वापस पुनः मुख्य मार्ग से सुन्नी जामा मस्जिद से वापस होकर बड़ा इमामबाड़ा पहुंच कर समाप्त हुआ।
जुलूस में भारी संख्या में अजादारों ने हिस्सा लिया। अकीदतमंदों ने नौहां व मातम करते हुए कर्बला के शहीदों की शहादत का गम मनाया। 
जुलूस में इमामिया ट्रस्ट अध्यक्ष ऐमन रिज़वी, अंसार हुसैन, किशवर हुसैन, तवक्कल हुसैन, समीर रिज़वी, हसनैन आब्दी, डॉक्टर नेहाल, डॉक्टर आरिफ, नुसरत हुसैन, सिज्जू रिज़वी, अकील अब्बास जाफरी, जूलियस जाफरी, समन हैदर, जुहैर आब्दी, डॉक्टर ज़ेड हैदर, अली नवाज़, शारिब रिज़वी,मीसम अब्बास,सईद जाफरी, सैफ अली रिज़वी, कफील अब्बास, अन्नू जाफरी, आदिल हुसैन, अज़ीज़ जाफरी समेत भारी संख्या में अज़ादार शामिल रहे।
जुलूस को लेकर प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारियां कर रखी थी। 
सुरक्षा के मद्धेनज़र पुलिस बल के साथ जुलूस की खुद कमान संभाल रहे प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह का कहना था की मोहर्रम को देखते हुए पुलिस फोर्स पूरी तरह मुस्तेद है।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने