एस.एफ.टी. फाइलिंग पर आयकर विभाग का सेमिनार
आयकर विभाग की ओर से दिनांक 26.08.2022 दिन शुक्रबार को 'प्रज्ञा भवन', डी.टी. आर.टी.आई. बिल्डिंग, विभूति खण्ड गोमती नगर लखनऊ में वित्तीय लेन-देन ब्योरा (स्टेटमेन्ट ऑफ फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और ई-वेरिफिकेशन) के सम्बन्ध में संगोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी का आयोजन माननीय आयकर निदेशक, आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण, लखनऊ श्री नीरज कुमार की अध्यक्षता में हुआ। इस गोष्ठी में शहर के कई सम्मानित चार्टर्ड एकाउंटेन्टस्, एवं डॉक्टरों ने भाग लिया। आयकर निदेशक ने सभी प्रतिनिधियों को समय सीमा में त्रुटि मुक्त स्टेटमेन्ट फाइल करने को प्रेरित किया। आयकर निदेशक ने किसी भी वित्तीय लेन-देन में दो लाख या उससे अधिक एकमुत प्राप्त होने पर एस.एफ.टी.-13 फाइल करने को प्रेरित किया।
आयकर निदेशक, आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण, लखनऊ श्री नीरज कुमार ने
गोष्ठी में 'स्टेटमेन्ट ऑफ फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (एस.एफ.टी.) के सम्बन्ध में सलाह देते हुए
कहा कि नियमानुसार सभी वित्तीय लेन-देनों में पैन अवश्य सुनिश्चित करें। श्री नीरज
कुमार ने यह भी बताया कि इस प्रकार की एस.एफ.टी. सूचना अब केवल आयकर विभाग
की वेबसाइट https://report.insight.gov.in पर ऑनलाइन ही फाइल की जा सकेगी।
एस.एफ.टी. फाइल करने की अन्तिम तिथि 31 मई निर्धारित हैं।
गोष्ठी में श्री सुरेन्द्र मोहन, संयुक्त आयकर निदेशक (आई. एण्ड सी.आई.), लखनऊ श्री शिव शंकर यादव, उप-आयकर निदेशक (आई. एण्ड सी.आई), लखनऊ श्री रवि शेखर चौधरी, आयकर अधिकारी (मुख्या), लखनऊ आदि आयकर अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। श्री गौरव प्रकाश, आयकर अधिकारी (आई. एण्ड सी.आई. गोरखपुर ने संगोष्ठी का संचालन किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know