*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुरू किया सदस्यता अभियान,
एक एक छात्र होगा विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई।
प्रान्त जनजाति कार्य संयोजक अमित गोंड़ ने बताया कि विद्यार्थी परिषद मात्र एक ऐसा संगठन है। जो जिले के विभिन्न कॉलेज व विद्यालय परिसर में शैक्षणिक समस्याओं को उठाकर उसे समाधान तक ले जाने का कार्य करती है। उन्होंने बताया कि विगत 1949 से लगातार इस संगठन के माध्यम से व्यक्ति निर्माण के साथ-साथ राष्ट्र का पुनर्निर्माण करने को लेकर सदस्यता अभियान के माध्यम से प्रतिवर्ष छात्र - छात्राएं अपने विचारों से जोड़ने का कार्य करते हैं। राष्ट्रवाद की विचारधारा को लेकर छात्रों के बीच शिक्षा चरित्र व संस्कार के भाग को विकसित कर रहा है। इसलिए आज बड़ी संख्या में छात्र विद्यार्थी परिषद से जुड़ रहे हैं। जान व एकता इसका मूल मंत्र है। इस वर्ष सदस्यता अभियान के माध्यम से संपूर्ण जिले के विभिन्न कॉलेज व विद्यालय परिसर के लगभग 2 हजार छात्रों को विद्यार्थी परिषद से जोड़ने का लक्ष्य है। सदस्यता अभियान के तहत भारत - नेपाल सीमा से सटे विभिन्न विद्यालयों में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसके तहत काफी संख्या में विद्यार्थियों ने विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know