भाजपा कार्यालय अटल भवन बलरामपुर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का किया गया स्वागत

बलरामपुर। एक दिवसीय जनपद दौरे पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक का भाजपा कार्यालय अटल भवन पर भव्य स्वागत किया गया। उपमुख्यमंत्री बनने के बाद ये उनका पहला दौरा था । 
जिला प्रभारी त्रयंबक तिवारी,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह,सदर विधायक पल्टूराम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा,पूर्व सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्रा,जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी,पूर्व विधायक गैसड़ी शैलेष कुमार सिंह शैलू,सहित तमाम भाजपा पदाधिकारियों,ब्लाक प्रमुखों व कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी कार्यालय अटल पर बुके व‌ स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं के साथ‌ बैठक में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में घर घर जाकर विपक्षी दलों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। चुनाव में विपक्षी दल द्वारा तरह तरह के हथकंडे अपनाए गए लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जनता ने भरोसा किया और प्रचंड बहुमत से हमारी सरकार ने प्रदेश में वापसी की । भारतीय जनता पार्टी के वोटों का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है।  हमने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद को अपनाया है और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए कार्य किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है आज गुंडे माफिया जेलों में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्र में काफी कार्य हुआ है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तेजी से मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा है इससे आने वाले दिनों प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन होगा और आम जनमानस को इसका फायदा मिलेगा। 
उप मुख्यमंत्री ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का दौरा किया और अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज,सेटेलाइट सेंटर के चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और जिला कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की ।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज़ बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने