डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति बैठक सम्पन्न 





बहराइच 28 अगस्त। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने सचेत किया कि यदि कोई भी सरकारी चिकित्सक प्राईवेट नर्सिग होम में कार्य करता हुआ पाया जाता है उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाय। 
नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान आर.सी.एच. व एच.एम.आई.एस. सहित अन्य पोर्टलों पर फीडिंग न कराने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों के कार्यों में सुधार न पाये जाने पर सम्बन्धित को प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ 02 वेतन वृद्धि बाधित करने के दण्ड से दण्डित किया जायेगा। डीएम ने सुझाव दिया कि इंकारी वाले क्षेत्रों में टीकाकरण सत्रों का शुभारम्भ धर्मगुरूओं से करया जाय इससे लोगों में स्वीकार्यता बढ़ेगी। टीकाकरण कार्य में सुधार के दृष्टिगत डीएम ने निर्देश दिया कि सबसे अच्छा और सबसे बुरा कार्य करने वाली एएनएम को चिन्हित कर उन्हें पुरस्कृत व दण्डित करने की कार्यवाही की जाये इससे लोगों में सुधार आयेगा।
टीकाकरण सत्रों के सफल संचालन हेतु डीएम ने सीएमओं को निर्देश दिया कि मानक के अनुसार सभी केन्द्रों पर लॉजिस्टिक बीपी मशीन, नाप-तौल मशीन, यूरीन व एचआईवी सैम्पलिंग किट इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही पाये जाने सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। सीएचसी कैसरगंज में रात्रि कालीन सीज़र आपरेशन की सुविधा प्रारम्भ होने, तेजवापुर में जनसंख्या पखवाड़ा के दौरान 22 नसबन्दी कराये जाने तथा उच्च स्तर पर नियमित टीकाकरण के जीयो टैगिंग मैपिंग की सराहना होने पर डीएम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया विभाग के अच्छे कार्यों को प्रोत्साहित किया जाय। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओ.पी. चौधरी, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी उमाकान्त पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
                       

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने