पुत्र की लंबी आयु, सुख व समृद्धि की कामना के साथ महिलाओं ने बुधवार को व्रत रखकर ललही माता की पूजा-अर्चना की। तिन्नी चावल, महुआ व दही के साथ ही फल का भोग लगाकर महिलाओं ने विधि-विधान पूूर्वक पूजन-अर्चन किया।
पुत्र की लंबी आयु, सुख व समृद्धि की कामना के साथ महिलाओं ने बुधवार को व्रत रखकर ललही माता की पूजा-अर्चना की। तिन्नी चावल, महुआ व दही के साथ ही फल का भोग लगाकर महिलाओं ने विधि-विधान पूूर्वक पूजन-अर्च
सुबह महिलाएं तैयार को होकर बिना जोता-बोया खाद्य पदार्थ, फल-फूल व कपड़े से भरे थाल लेकर नदी व तालाबों के किनारे पहुंचीं। बेदी बनाकर महिलाओं ने ललही माता का पूजन किया। इस दौरान महिलाओं ने आपस में कथा सुनाई और उसका श्रवण किया। विंध्याचल क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर ललई छठ माता की पूजा अर्चना की गई। देव स्थलों और घरों में महिलाओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा कर पुत्र की दीर्घायु की कामना की। क्षेत्र के अमरावती चौराहा, हनुमान मंदिर, मोती झील मार्ग पर स्थित अमर सिंह फैंस एसोसिएशन परिसर के पास, भारतीय स्टेट बैंक चौराहे के समीप, संकटा मंदिर बनवारीपुर, शिवपुर बाजार में स्थित हनुमान मंदिर, राम गया घाट पर स्थित तारा मंदिर, गोपीगंज बस स्टैंड के पास कंतित, गजिया, महुआरी सहित कई अन्य क्षेत्रों में ललई माता की पूजा की गई। अदलहाट क्षेत्र में महिलाओं ने संतान की सुख समृद्धि के लिए ललही छठ की पूजा की। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने