गोबर धन योजना : वेस्ट टू वेल्थ मैनेजमेंट बदलेगा किसानों की तकदीर, बनारस


में सात एकड़ में चल रहा प्लांट


खेतों की उर्वरकता बढ़ाने के लिए हुई है बायोगैस प्लांट की स्थापना

वाराणसी के शहंशाहपुर में स्थापित है 23 करोड़ का प्लांट

किसान खेतों में डाल सकेंगे वही खाद, जिन तत्वों की जमीन को होगी


आवश्यकता


प्लांट में किसानों के खेतों की मिट्टी का होगा परीक्षण

किसानों को ऑर्गेनिक खेती का दिया जा रहा प्रशिक्षण


वाराणसी, 25 अगस्त।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए सभी जतन

कर रही है। मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार ने गोबर धन वाराणसी

फाउंडेशन एसपीवी योजना के तहत खेतों की उर्वरकता बढ़ाने के लिए बायोगैस

प्लांट स्थापित करवाया है, जिससे कंप्रेस्ड बायो गैस बन रही है और जल्द ही

उसके वेस्ट से खाद बनने लगेगी।

पहले लैब में जांची जाएगी मिट्टी, फिर बनायी जाएगी खाद

गोबर्धन वाराणसी फाउंडेशन एसपीवी के अधिकारी ने बताया कि इस

प्लांट में किसानों की जरूरत के मुताबिक खाद का उत्पादन होगा। किसानों की

मिटटी को प्लांट की लैब में जांचा जाएगा और मृदा में जिस तत्व की कमी होगी

ख़ास उस तरह की खाद का उत्पादन होगा। ये ठोस और लिक्विड दोनों रूप में

होगा। कंप्रेस्ड बायोगैस के वेस्ट से इस जैविक खाद को बनाया जाएगा। इससे

किसानों के खेतो की उर्वरकता बनी रहेगी और उनकी आमदनी भी बढ़गी।

गावों को स्वच्छ रखने में मिलेगी मदद

उन्होंने बताया कि गोबर-धन योजना "वेस्ट टू वेल्थ" का एक सशक्त

माध्यम है। यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि गाँवों को स्वच्छ रखने, किसानों

एवं पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने की मुहीम भी है।

प्लांट में ही है किसानों के लिये ट्रेनिंग सेंटर

अधिकारी के अनुसार शहंशाहपुर स्थित कान्हा उपवन परिसर में करीब

23 करोड़ की लगात से सात एकड़ में ये प्लांट लगा है। प्लांट में ही किसानों के


लिए ट्रेनिंग सेण्टर भी है। यहां किसानों को ऑर्गेनिक खेती का प्रशिक्षण दिया

जाता है, जिससे वे अपनी आय बढ़ाने के साथ ही लोगों का स्वास्थ भी ठीक रख

सकेंगे। प्लांट के पूरी क्षमता से चलने पर करीब 55 हजार लीटर तरल और 18

हजार किलोग्राम ठोस जैविक खाद का उत्पादन हो सकेगा। इसके लिए प्रतिदिन

900 क्विंटल गोबर के साथ कंप्रेस्ड की जरूरत होगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने