विभिन्न विकास खंडों में जनपद स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 

      गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकरनगर। युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल द्वारा विकास खण्ड और जनपद स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन 22 अगस्त से 6 सितम्बर के बीच विभिन्न विकास खण्डों में आयोजित किया जाएगा, जिसमे सभी आयु वर्ग के युवा प्रतिभाग कर सकते है।
जिला कल्याण अधिकारी अतुल सिंह ने हमारे संवाददाता को बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए 22 अगस्त से 6 सितम्बर तक खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा, जिसमे सभी आयु वर्ग के युवा सम्मलित हो सकते है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में गठित युवक और महिला मंगल दल के पदाधिकारी अपने ग्राम पंचायत के खिलाड़ियों को सम्मलित करा सकते है। पूरे खेल में कोरोना गाइड लाइन का पालन किया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में 100 मी, 200 मी, 800 मी, 1500 मी, 300 मी, लम्बी कूद, ऊंची कूद, डिसकस थ्रो, साट पुट, बालीबाल, भरोत्तल कबड्डी और कुश्ती का आयोजन होगा।

    इन तिथियों को होगा खेल

22 अगस्त को अकबर पुर ब्लाक के बीएन इंटर कालेज में, 23 अगस्त को कटेहरी ब्लाक के रामदेव जनता इंटर कालेज और जलाल पुर ब्लाक के एनडी इंटर कालेज, 24 अगस्त को टांडा के भगवती इंटर कालेज, 25 अगस्त को बसखारी के राघव इंटर कालेज, भियांव के रामहित भोरई इंटर कालेज, 27 अगस्त को भीटी के गौतम बुद्ध इंटर कालेज, जहागीरगंज के चंडी प्रसाद मिश्रा इंटर कालेज में 29 अगस्त को रामनगर ब्लाक के ग्रामीण स्टेडियम आलापुर और 6 सितम्बर को एकलव्य स्टेडियम अकबरपुर में होगी।

आप भी हिंदी संवाद का हिस्सा बनने के लिए सम्पर्क करे ं... मो०- 9838411360

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने