बलरामपुर। सभी प्रकार के कार्डधारकों को 25 से 31 अगस्त तक राशन व अन्य सामग्री का वितरण कराया जाएगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को अब गेहूं और चावल के लिए दाम देना होगा। जबकि कार्डधारकों को राशन के साथ तेल, नमक व चना मुफ्त मिलेगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी कुंवर दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के सभी अंत्योदय व पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत माह जुलाई का नियमित राशन और माह जून के खाद्य तेल, नमक व चना का वितरण 25 से 31 अगस्त तक किया जाएगा। ये वितरण जिले में 875 कोटेदार करेंगे।
अंत्योदय योजना के कार्डधारकों को प्रति राशन कार्ड 35 किलोग्राम राशन दिया जाएगा। इसमें 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलोग्राम चावल होगा। पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम राशन दिया जाएगा। इसमें दो किलोग्राम गेहूं व तीन किलोग्राम चावल होगा।
सभी तरह के कार्डधारकों को अब गेहूं दो रुपये प्रति किलोग्राम और चावल तीन रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिलेगा। सभी कार्डधारकों को एक लीटर खाद्य तेल, एक किलोग्राम चना व एक किलोग्राम नमक मुफ्त मिलेगा।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know