रायबरेली, 31 अगस्त 2022 
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से विश्वास संस्थान स्फूर्ति परियोजना के अंतर्गत काष्ठ कला एवं सजावटी सामान विकास कार्यक्रम को संचालित कर रहा है | इसके अंतर्गत बुधवार को सामुदायिक सुविधा केंद्र का शुभारम्भ जिला उद्योग केंद्र की उपायुक्त नेहा सिंह,बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक राजीव कुमार पांडे, जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधकरणविजय सिंह ने फीता काटकर किया |
नेहा सिंह ने सभी शिल्पकारों को आश्वश्त किया कि जनपद का चयन काष्ठकारी में हुआ है | स्फूर्ति परियोजना के अंतर्गत काष्ठकारोंको भारत सरकार की संचालित सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा | परियोजना के तहत चयनित सभी कारीगरों का पंजीकरण हो गया है | अबअत्याधुनिक कार्यशाला में कार्य करिए और जो टूलकिट आज मिली है,उसका उपयोग घर पर भी कर सकते हैं |
श्री पांडेय ने बताया कि आधुनिक मशीनरी के सहयोग से जनपद के शिल्पकारों को एक नयी दिशा प्रदान होगी जिससे कि उनकी आय में बढोतरी होगी | 
विश्वास संस्थान के सचिव बिपिन बाजपेयी ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी | 
परियोजना के क्लस्टर विकास अधिकारी विकास कुमार ने स्फूर्ति परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक चिन्हित लगभग 700 लाभार्थियों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण देने का कार्य जारी है | 
इस मौके पर बिरला कॉर्पोरेशन के सीएसआर की प्रमुख पुष्पांजलि, सीफार के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में परियोजना के लाभार्थी उपस्थित रहे |

खबर एवं विज्ञापन प्रकाशित कराने के लिए संपर्क करें। मोबाइल नंबर 9838 55030 3, 81 1293 1792

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने