उतरौला बलरामपुर । 
नवनिर्मित थाना गैडास बुजुर्ग का भवन निर्माण लगभग दो माह से ठप पड़ा है। भवन निर्माण की रफ्तार काफी धीमी होने से पुलिस थाना विकास खण्ड कार्यालय के बगल के एक छोटे भवन में चल रहा है। 
नवसृजित थाना गैडास बुजुर्ग क्षेत्र पहले कोतवाली उतरौला के अधीन था। कोतवाली उतरौला क्षेत्र में काफी अधिक गांव शामिल होने से सरकार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना गैडास बुजुर्ग के आधुनिक भवन निर्माण के लिए करोड़ों रुपए आवंटित शासन ने किया उसके बाद भवन निर्माण का धन उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम को स्थानांतरित कर दिया। पुलिस आवास निगम ने लगभग दो वर्ष पहले ही निर्माण शुरू किया लेकिन निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। भवन निर्माण पूरा न होने के बाद भी सरकार ने अधिसूचना दिनांक 02 सितंबर 2020के आदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवसृजित थाना गैडास बुजुर्ग की मंजूरी देते हुए अन्य स्थान पर थाने का कार्य संचालित करने का आदेश दिया। उन्होंने आदेश दिया कि थाना भवन निर्माणाधीन है। इसलिए वर्तमान समय में प्रचलित पुलिस चौकी भवन में थाना गैडास बुजुर्ग का कार्य संचालित किया जावे। इस थाना क्षेत्र में 69 गांव शामिल किए जाते हैं। 
शासन के आदेश से थाना भवन पुराने पुलिस चौकी में संचालित हो गया लेकिन नया थाना भवन का निर्माण पूरा न होने पर थाने के अभिलेख,अपराधिक इतिहास, कम्प्यूटर,प्रिन्टर,इण्टरनेट उपकरण व पुराने अभिलेख कोतवाली उतरौला में पड़े हुए हैं। 
थाना प्रभारी गौरव सिंह तोमर ने बताया कि काफी दिनों से भवन निर्माण रुका पड़ा है। कार्य रुकने से भवन निर्माण में देरी हो रही है। इसके बारे में अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने