मोहम्मदी खीरी।
उत्तर प्रदेश गन्ना विकास संस्थान शाहजहांपुर, गन्ना विकास परिषद रौजा तथा अजबापुर चीनी मिल के संयुक्त तत्वाधान में थाना पसगवां क्षेत्र के ग्राम बहेलिया खेड़ा में प्रति इकाई गन्ना उपज बढ़ाकर कृषिकों की आमदनी दोगुना करने के उद्देश्य से गन्ना विकास गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गन्ना विकास गोष्ठी में डॉ अनेग सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी ने गन्ने में खाद एवं उर्वरकों को संतुलित प्रयोग पर प्रकाश डालते हुए गन्ना फसल में 25-30 किलोग्राम सल्फर प्रति हेक्टेयर प्रयोग करना लाभप्रद बताया।
डॉ एसके पाठक वैज्ञानिक अधिकारी ने गन्ना उत्पादन तकनीकी पर प्रकाश डालते हुए शरदकालीन गन्ना के साथ सहफसली खेती करना लाभप्रद बताया।
गन्ना संस्थान के सहायक निदेशक डॉ पीके कपिल ने गन्ने में लाल सड़न रोग से बचाव पर प्रकाश डाला।
डॉ एसके सैनी, राजेश सिंह ग्राम विकास अधिकारी, हरि नारायण सर्किल अधिकारी, कमल पाठक प्रबंधक तथा अनिल सिंह चौहान ने किसानों को तकनीकी जानकारी दी।
गोष्ठी में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य पति खालिद खान, पूर्व प्रधान सुनील कुमार यादव, समीम खान सिसोरा नासिर साहित क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।
गोष्ठी की अध्यक्षता प्रगतिशील कृषकों के संचालक डॉ राम सागर यादव ने की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने