*साइकिल बेचने के विवाद में युवक को पीटा, मौत*


पचपेड़वा(बलरामपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के भैंसहवा गांव में साइकिल बेचने को लेकर विवाद में तीन लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। घर पहुंचने के कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भैंसहवा निवासी गुड्डन चौहान (35) शुक्रवार की रात करीब 8 बजे गांव के पूरब तरफ पुल के पास स्थित दुकान की ओर अंडा खरीदने गया था। वहां पहले से मौजूद गांव के ही भोलाराम भारती, तृष्णा तथा रामधनी भारती खा पी रहे थे। लोगों की माने तो गुड्डन ने भी खाया-पिया। इसी बीच गुड्डन अपनी साइकिल बेचने लगा और दो हजार रुपये दाम मांगा। रामधनी ने साइकिल की कीमत 400 रुपये लगाई। इसी बात पर गुड्डन भड़क गया और तीनों के खिलाफ जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता करने लगा।

नाराज तीनों लोगों ने गुड्डन की जमकर पिटाई कर दी। इनकी गिरफ्त से छूटकर गुड्डन घर पहुंचा और सो गया। घरवालों ने समझा कि खा-पीकर आया है इसलिए सो गया। रात 10 बजे जब घरवालों ने उसे जगाने की कोशिश की तो उसकी मौत हो चुकी थी और शरीर ठंडा पड़ चुका था। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के पिता लल्लाराम की तहरीर पर भोलाराम भारती, तृष्णा व रामधनी भारती के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। तीनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।



उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिन्दीसंवाद न्यूज़
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने