आजादी का 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस जनपद में धूमधाम से मनाया गया
स्वतंत्रता सेनानी को जिलाधिकारी ने शाल ओढाकर सम्मानित किया गया और कोविड-19 संक्रमण में मरने वालों को 50 लाख रुपए का चेक भी वितरित किया गया
गिरजा शंकर गुप्ता पत्रकार
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 76 वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर कोविड-19 प्रोटोकाल के अनुपालन में कलेक्ट्रेट प्रांगण में प्रातः 8.00 बजे ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान किया गया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री धर्मराज वर्मा को जिलाधिकारी महोदय द्वारा माला तथा शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी को संबोधित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा मृतक जयप्रकाश राम की कोविड संक्रमण से मृत हो जाने के कारण उनके आश्रित श्रीमती कांति देवी को 50 लाख रुपए का भुगतान प्रतीक चेक, मृतक स्वर्गीय सुरजीत उर्फ अमित कुमार, स्वर्गीय भागीरथी, स्वर्गीय शांति देवी, स्वर्गीय राजपति, स्वर्गीय बिंदू, स्वर्गीय अंगद कुमार, स्वर्गीय पुनीता कुमारी तथा स्वर्गीय सुभी गुप्ता के आश्रितों को 4 - 4 लाख रुपए का भुगतान प्रतीक चेक दिया गया।
इसके उपरांत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर उप जिलाधिकारी बाबूराम, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभागार में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अच्छी प्रस्तुति किया गया।गोष्टी के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय राष्ट्रीय तिरंगे के महत्व, महापुरुषों के बलिदान को याद करते हुये समाज को बेहतर बनाने के लिये चर्चा किया गया। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने भारत के महान सेनानियों को याद करते हुए कहा कि हमारे देश के महापुरुषों ने कई वर्षों तक कई संघर्ष करने के बाद ब्रिटिश शासन से भारत को आजादी दिलाई उन सभी महापुरुषों की बलिदानी को याद करते हुए इस पावन पर्व को बड़े उल्लास के साथ मनाना चाहिए।उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि हम सब को शासकीय सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ, हमें अपने संविधान के मूल कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करते हुए समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए समाज को बेहतर बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करना होगा।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अशोक कुमार कनौजिया तथा अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डॉ वैभव शर्मा ने सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन आत्ममंथन करने का है हर व्यक्ति को न्याय, समता,प्रभुता का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिए,सभी लोगों को सक्रिय होकर अपने कदम को एक साथ बढ़ाना चाहिए और अपने देश के प्रति मूल कर्तव्यों का निर्वहन निरंतर करते रहना चाहिए। इस अवसर पर अन्य अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा अपने- अपने विचार व्यक्त किया गया।
कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण से पूर्व गांधी आश्रम अकबरपुर में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक),उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल तथा तहसीलदार अकबरपुर द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माला पहनाकर नमन किया गया।
राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले संयुक्त जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल आदि का वितरण किया गया।
विकास भवन प्रांगण में जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा,जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, डी सी एन आर एल एम आर बी यादव, डीपीआरओ जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know