मुंगराबादशाहपुर। आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर निकाली गई 75 फिट लंबी तिरंगा यात्रा
बदलापुर विधायक रमेशचंद मिश्रा तिरंगा यात्रा में हुए शामिल
जौनपुर, मुंगराबादशाहपुर। नगर में रविवार को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृतमहोत्सव अंतर्गत निकाली गई 75 फिट लंबी तिरंगा यात्रा, क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की। बदलापुर जौनपुर के लोकप्रिय विधायक रमेशचंद्र मिश्रा के सानिध्य में पालिकाध्यक्ष शिवगोविंद साहू के नेतृत्व में नगर के नई बाजार से निकाली गई 75 फिट लंबी तिरंगा यात्रा,जिसमें क्षेत्र व नगर से सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर तिरंगा यात्रा में सहभागिता निभाई। इससे पूर्व बदलापुर विधायक रमेशचंद मिश्रा ने भारत माता के जयघोष के साथ तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया।
यह पदयात्रा नई बाजार से चलकर गुड़हाई,कटरा, नईगंज,पुरानी सब्जी मंडी व साहबगंज से होते हुए नगर पालिका पहुंचकर तिरंगा यात्रा समाप्त हुआ। इस दौरान भारत माता की जय व वंदे मातरम के जयघोष से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा,नगर देशभक्ति गीत से गूंज रहा था। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था, युवाओं का देश के प्रति प्रेम भावना देखकर लोग भारत माता की जय के जयघोष लगाने से अपने आप को रोक नहीं पाए। देशभक्ति गीत पर युवाओं की टोलियां थिरकते हुए चल रही थी। वहीं विधायक रमेशचंद्र मिश्रा नगरवासियों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील करते नजर आए। पदयात्रा समाप्ति के बाद विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आव्हान पर आजादी के बाद पहली बार पूरे देश में हर घर तिरंगा फहराया जाएगा। आजादी के नायकों को हमें नहीं भूलना चाहिए क्यूंकि उन्हीं के बलिदान के कारण हमारे देश को आजादी मिली है और हमारा कर्तव्य बनता है कि हम उन्हें व उनके बलिदान को याद करते रहें। पालिकाध्यक्ष शिवगोविंद साहू ने कहा कि आजादी के अमृतमहोत्सव 75 वें वर्षगांठ पर हर व्यक्ति अपने घर तिरंगा फहराए और अमर शहीदों के बारे में उनके बलिदान के बारे में लोग जानें और उनके बलिदान को अपने दिल में संजोए रखें और इस जन आंदोलन में अपनी सहभागिता करें। इस अवसर पर बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्रा, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष संतोष मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, पालिकाध्यक्ष शिवगोविंद साहू, पुष्पा शुक्ला, राजीव गुप्ता, मानस शुक्ला, शिवम दुबे, शाश्वत मिश्रा, रितेश सिंह, निशांत दुबे, सचिन मौर्या रिंकू भोज्यवाल, रामयश मौर्या सहित सैकड़ों लोग पदयात्रा में शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know