संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही - भारतीय मजदूर संघ जिला सिरोही की जिला बैठक बुदेश्वर महादेव मंदिर खेडा माइन पिंडवाड़ा में रविवार 7 अगस्त 2022 को प्रातः 10 -15 बजे होगी । भारतीय मजदूर संघ के मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि बैठक स्थल खेडा माइंस तक पहुँचने हेतु बस की व्यवस्था वोलकेम पिण्डवाडा से रहेगी ।सभी अपेक्षित दायित्ववान 9-30 बजे वोलकेम पिण्डवाडा पहुंचे ।राव ने बताया कि बैठक में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 1000 तिरंगे झंडों का वितरण किया जाएगा । जिला बैठक की अध्यक्षता भामसं जिला अध्यक्ष गणेश सिंह गुर्जर करेंगे । जिला मंत्री सुरेश प्रजापति के अनुसार संगठन के आगामी 28 अगस्त को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाने,17 नवम्बर 2022 को केंद्र सरकार के विरुद्ध दिल्ली में प्रदर्शन पर चर्चा की जायेगी। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह डाबी,प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी व संपूर्ण जिले की प्रत्येक यूनिट के अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know