*6 माह से गायब तीन सगी बहनों को पुलिस ने किया बरामद*

✍️पूरा बाजार (अयोध्या) गत फरवरी माह  में  गायब तीन सगी बहनों को महराजगंज पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह तीनों घर से भाई की डांट से क्षुब्ध होकर घर से स्कूल जाते समय लापता हुई थी। बड़ी बहन इस बीच लखनऊ में विवाह भी कर लिया है। तीनो बहने लुधियाना,दिल्ली के बाद लखनऊ वापस आकर रह रही थी। गत 26 फरवरी को थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन सगी बहनें पूरा बाजार स्कूल जाने के लिए निकली थी लेकिन स्कूल नही पहुंची। बड़ी बहन इंटर मीडिएट,मझली हाई स्कूल व छोटी बहन कक्षा 9 की छात्रा थी। स्कूल से वापस लौट कर घर न पहुंचने पर  लापता छात्राओं के पिता ने महराजगंज थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया था कि छात्राएं 26 फरवरी 22 को स्कूल आई ही नहीं थी।
  पुलिस  के लिए तीनों बहनों को ढूंढना चुनौती पूर्ण था। थानाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह बताया कि तीनों छात्राएं अपने भाई की डांट से नाराज होकर घर से गयी थी। पहले तीनों गंगा सतलज एक्सप्रेस से लुधियाना पहुंची वहाँ दो दिन रहने के बाद दिल्ली चली आयी।दिल्ली एक दो दिन ठहरने के बाद तीनों बाराबंकी के हैदरगढ़ पहुंच गई  वहाँ एक ढाबे पर तीनों दो दिन रुकी ढाबा मालिक के समझाने के बाद तीनों घर वापस होने को तैयार नही हुई। तब ढाबा मालिक ने अपने यहां काम करने वाले एक लड़के से बड़ी बहन की शादी  करा दी। शादी के बड़ी बहन ने अपनी बहनों को भी अपने पास रखा । इस बीच रक्षा बंधन पर बहनो के दिल में भाई के प्यार जगा । पुरानी मोबाइल खुली और तीनों का पता पुलिस ने लगा लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों का मेडिकल परीक्षण व मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। तीनों सगी बहनों  की बरामदगी की सूचना पर परिवार में खुशी का माहौल उत्पन्न हो गया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने