खुटहन। एटीएम कार्ड बदल खाते से 60 हजार उड़ाए


जौनपुर,खुटहन। स्थानीय एसबीआई शाखा पर संचालित एटीएम से बुधवार को पैसा निकालने आए एक युवक का उचक्को ने धोखे से एटीएम कार्ड बदल देर रात उसके खाते से 60 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित दूसरे दिन सुबह मोबाइल पर आया मैसेज पढ़ भागता हुआ बैंक पहुंचा। जहाँ इसकी पुष्टि होते ही उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। पीड़ित युवक ने अज्ञात उचक्को के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। महमदपुर गुलरा गाँव निवासी सूरज पुत्र इंद्रजीत गौतम का यूबीआई घनश्यामपुर में खाता है। जिस पर उसने एटीएम कार्ड भी लिया है। वह बुधवार को खुटहन एसबीआई शाखा पर एटीएम से पैसा निकाल रहा था। मशीन से निकला पैसा वह हाथ में लिया था कि तभी दो युवक उसकी बगल आ गए। सूरज से बोले कि पहले पैसा गिनकर मिलान कर लो। वह पैसे गिनने लगा। तभी एक ने एटीएम कार्ड निकाल उसे दूसरा कार्ड थमा दिया। वह पैसे लेकर सीधा घर आ गया। उचक्को ने रात दस बजे से भोर के पांच बजे तक छह बार में 40 नकदी व 20 हजार रूपये का आनलाइन खरीदारी कर लिया। सुबह मोबाइल पर आया मैसेज देख पीड़ित के होश उड़ गए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने