*रोटरी क्लब का 56वां शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न*





राज्यपाल केरल आरिफ मोहम्मद खान रहे समारोह के मुख्य अतिथि बहराइच रविवार को देर शाम हरियाली रिसार्ट में आयोजित रोटरी क्लब के 56वें शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का मुख्य अतिथि मा. राज्यपाल केरल आरिफ मोहम्मद खान ने अन्य अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। समारोह के शुभारम्भ एवं समापन अवसर पर इनर व्हील की सदस्यों द्वारा राष्ट्रगान का गायन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, पयागपुर के राजीव सिसोदिया, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्रीमती पूजा यादव व अन्य अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, रोटरी क्लब के वर्तमान व निवर्तमान पदाधिकारी गौरी शंकर भानीरामका, केदारनाथ मातनहेलिया, राजेश गोयल, राकेश दोचानिया, अनिल सिंघल, आनन्द अग्रवाल सहित रोटरियन सदस्य, गणमान्यजन व संभ्रान्तजन, प्रतिष्ठित चिकित्सक सहित बड़ी संख्या में स्त्री-पुरूष मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि मा. राज्यपाल श्री खान द्वारा नवनियुक्त रोटरी क्लब अध्यक्ष अनिल सिंघल व सचिव आनन्द अग्रवाल को कालर बेल्ट पहनायी तथा नवनिर्वाचित 04 सदस्यों को रोटरी पिन लगाकर सम्मानित किया। इसके अलावा सामाजिक सरोकारों में उत्कृष्ट योगदान के लिए क्लब के सदस्यों विराट अग्रवाल, सुनील सुल्तानिया, अजीत जालान, नितिन बंसल, पदमेश बंका, सोमनथ रस्तोगी, अजय ड्रोलिया, दिनेश प्रताप सिंह, रमेश अग्रवाल, गुरमीत सिंह, सुनील अग्रवाल, अमित अग्रवाल, रामेश्वर नाथ अग्रवाल, डॉ. अनिल केडिया, राज कुमार लोहिया, रवि कोठारी, कुलभूषण अरोड़ा, केदारनाथ मातनहेलिया, अनिल सिंघल, आनन्द अग्रवाल, भगवानदास लखमानी, प्रदीप केडिया को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। जनपद आगमन पर जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मा. राज्यपाल को शाल भेंट कर स्वागत किया। जबकि रोटरी क्लब की ओर से मुख्य अतिथि श्री खान, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शाल व स्मृति चिन्ह तथा मौजूद मीडिया बन्धुओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मा. राज्यपाल श्री खान ने जनपदवासियों को देश की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे ‘‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’’ की बधाई दी। श्री खान ने कहा कि अमृत महोत्सव के आयोजन के पीछे मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच है कि देश के प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत हो। स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर हो। यह कार्यक्रम पूरी तरीके से सफल रहा देशवासियों ने एक सूत्र में बंध कर घर घर तिरंगा फहरा कर यह सन्देश दिया कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है। श्री खान ने कहा कि अनगिनत सेनानियों ने अपने प्राणों की आहूति कर हमें आजादी का अमृत प्रदान किया है। इसलिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने आचरण, व्यवहार और कार्य से अमर सेनानियों के सपनों के अनुसार भारत का निर्माण करें। श्री खान ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने कहा है कि शिक्षा की विकास की कुंजी है। शिक्षा के माध्यम से ही भारत को विश्व में विश्वगुरू का दर्जा प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार शिक्षा के विकास के लिए अनेकों योजनाएं संचालित कर रही है ताकि युवाओं के देश भारत का हर नौजवान शिक्षित होकर देश के विकास में अपना योगदान दे सके। श्री खान ने लोगों का आहवान किया कि अपनी जड़ों से जुड़ें रह कर वेद, पुराण, उपनिषद जैसे धार्मिक ग्रन्थों, ऋषि व मुनियो के माध्यम से दान, दया, त्याग, बलिदान जैसे आदर्शों को अपनाकर कर हम जगत गुरू का स्थान प्राप्त कर सकते हैं। मा. राज्यपाल ने रोटरी क्लब के सम्मानित सदस्यों को बधाई देते हुए आहवान किया कि नये सदस्यों का मार्गदर्शन करें ताकि यह लोग आपसे भी अच्छा कार्य करते हुए अगले वर्ष इसी मंच पर सम्मानित हों। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने विभिन्न सामाजिक कार्यों में रोटरी क्लब द्वारा प्रदान किये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी क्लब अपनी गौरवशाली परम्परा को कायम रखते हुए आगे भी सहयोग प्रदान करते रहेंगे। डीएम डॉ. चन्द्र ने जनपद आगमन के लिए पुनः राज्यपाल श्री खान का स्वागत किया। समारोह के दौरान रोटरी राकेश दोचानिया नेे वर्ष 2021-22 की रिपोर्ट प्रस्तुत जबकि नवनिर्वाचित सचिव आनन्द अग्रवाल ने आगामी वर्ष की कार्ययोजना प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अन्त में अमित अग्रवाल ने सभी अतिथियों व आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया शपथ ग्रहण समारोह में मित्र क्लब गोण्डा, गोण्डा ग्रीन, बलरामपुर, बलरामपुर ग्रेटर के रोटरियन, इनरव्हील क्लब, लायन्स क्लब, भारत विकास परिषद्, व्यापार मण्डल बहराइच, अग्रवाल सभा, मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने