हरदोई, नवीन गल्लामंडी से आज व्यापारियों ने बम-बम भोले के जयघोष के साथ भव्य कावड़ यात्रा निकाली। कावड़ यात्रा में लोगों को हाथी, घोड़े, ऊंट समेत कई मन मोहक झांकियां देखने को मिली। कावड़ यात्रा के दौरान बुलडोजर लेकर कांवड़िए गंगा जल लेने राजघाट पर गए। श्रद्धालुओं ने बताया कि गल्लामंडी से चलकर बिलग्राम के राजघाट तक कावड़ यात्रा जाएगी। यह कावड़ यात्रा लगभग 2 किलोमीटर लंबी हैं। इस यात्रा में हजारों श्रद्धालु मौजूद हैं।
नवीन गल्ला मंडी की कावड़ यात्रा में गाने बाजे की धुन पर शिव भक्त जमकर नाचे। कांवड़ यात्रा मैं भगवान शिव की वेशभूषा धारण किए शिव भक्त नजर। रंगमंच कलाकारों ने भी कांवड़ यात्रा में जमकर समा बांधा। कांवड़ यात्रा देखने को लेकर लोग अपने घरों की छत बालकनी और फुटपाथ पर भारी संख्या में जमा रहे। इस दौरान पुलिस भी अलर्ट रही।
जेसीबी पर हो रहे नृत्य को देखने उमड़ी भीड़कांवड़ यात्रा के दौरान क्रेन पर लगभग 50 फीट ऊपर रंगमंच के कलाकारों ने अपना नृत्य प्रस्तुत किया। रंगमंच के कलाकारों के नृत्य को लोगों ने खूब पसंद किया। जेसीबी पर हो रहे नृत्य को देखने के लिए लोग अपनी छतों पर पहुंच गए और नृत्य का जमकर लुफ्त उठाया। प्रमुख चौराहे पर बुलडोजर को ऊपर उठाकर रंगमंच के कलाकारों का नृत्य हुआ।
कावड़ यात्रा में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की झलकनवीन गल्ला मंडी की कावड़ यात्रा में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की झलक भी देखने को मिली। कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के हाथ में लगभग 75 फिट लंबा तिरंगा झंडा देखने को मिला। कावड़ियों के हाथ में तिरंगा झंडा कांवड़ यात्रा की शोभा को बढ़ा रहा था। 75 फीट लंबे तिरंगे ने लोगों को आकर्षित किया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know