यूपी//राजगढ़ की खंड स्तरीय ग्रामीण प्रतियोगिता में अन्तिमा राव ने 100,400,1500 मीटर की दौड़ में प्रथम तथा 800 मीटर की दौड़ में लाया दूसरा स्थान -
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वाधान में विकास खंड राजगढ़ की एक दिवसीय खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा, मीरजापुर के खेल मैदान में सम्पन्न हुवा,प्रतियोगिता का शुभारम्भ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अशोक उपाध्याय ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख अगरबत्ती प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़ ने बालिकाओं की कबड्डी टीम का परिचय प्राप्त कर कुछ देर तक खेल देखा,प्रतियोगिता के दौरान मुख्य रूप से सुरेश चन्द्र सिंह, पूर्व शिक्षक, पूर्व प्रधान लिपिक राम कुमार सिंह,गुप्तेश सिंह,पूर्व खिलाड़ी आलोक सिंह,राम अनुज,अशोक कुमार,उमेश सिंह,आदित्य जायसवाल,शौरभ श्रीवास्तव, नरेश तिवारी,मनीष सिंह,असलम खां, दीप नारायन सिंह,दीपक सिंह,विजय सोनकर,स्मित पटेल,ललजीत सिंह,रिंकू सिंह,अरूण कुमार,बिरजू तथा बालक,बालिका खिलाड़ी व पी.आर. डी. के जवान उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के वॉली बॉल,बालक संवर्ग में खेल क्रान्ति अभियान पचोखरा की टीम विजेता व ददरा, राजगढ़ की टीम उप विजेता बनी,कबड्डी, बालक संवर्ग में कलवारी की टीम प्रथम व काशोपुर, खेल क्रान्ति अभियान की टीम दूसरे स्थान पर रही, एथलेटिक्स बालक संवर्ग, की सम्पन्न प्रतियोगिता की 100 मीटर दौड़ में अमर नाथ , खटखरिया, अवनीश यादव,ददरा व अरविन्द पाल, राजगढ़,क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे,400 मीटर दौड़ में सोनू पाल,ददरा ने प्रथम,संजीव यादव,भवानीपुर ने द्वितीय व अरविन्द कुमार,रामपुर 38 तृतीय स्थान प्राप्त किया,800 मीटर मीटर दौड़ में मनीष पटेल,खटखरिया, प्रथम,सूरज कुमार ,ममरी द्वितीय व अनिल,रामपुर 38,ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,1500 मीटर दौड़ में रामाश्रय पाल ,रामपुर 38 ने प्रथम,विराज,ममरी,द्वितीय व रितेश पाल,खटखरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,गोला फेक में दीप नारायन सिंह, पचोखरा,प्रथम,विजय कुमार सोनकर,पचोखरा,द्वितीय व विवेक सिंह,कलवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका संवर्ग की कबड्डी में खेल क्रान्ति अभियान,पचोखरा की टीम ने प्रथम व राजगढ़ की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, बालिका वॉली बॉल में राजगढ़,प्रथम व भीटी की टीम द्वितीय स्थान पर रही, बालिका ,100 मीटर की दौड़ में अन्तिमा राव,प्रथम, दिव्यांगी यादव,भवानीपुर,द्वितीय व अनीषा मौर्या, भदौहा, तृतीय स्थान पर रही,400 मीटर की दौड़ में अन्तिमा राव,लालपुर,निशा कुमारी,लालपुर व अनीषा मौर्या,भदौहा ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया,800 मीटर की दौड़ में दिव्यांगी यादव,भवानीपुर,प्रथम,अन्तिमा राव,लालपुर ने द्वितीय व अनीषा मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,1500 मीटर की दौड़ में अन्तिमा राव लालपुर,प्रथम,दिव्यांगी यादव,भवानीपुर,द्वितीय व अनीषा मौर्या,भदौहा,तृतीय स्थान पर रही।
खेल समाप्ति पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, राजगढ़, अशोक उपाध्याय ने आभार ब्यक्त किया, विजेता प्रतिभागियों को समापन के मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज, पचोखरा, संस्थापक,सचिव, खेल क्रान्ति अभियान एवं पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान ने मोमेंटो व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने खेल मैदान के किनारे गुड़हल के पौध का भी रोपण भी किया।
हिन्दीसंवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know