औरैया // दिबियापुर के इंजीनियर हत्याकांड में जेल में बंद बसपा के पूर्व विधायक शेखर तिवारी की 48 लाख रुपये की संपत्ति जिला प्रशासन ने कुर्क की इसके लिए अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मुनादी भी की जिलाधिकारी ने कुर्क संपत्ति का रिसीवर तहसीलदार औरैया को बनाया गया है वर्ष 2008 में बसपा के तत्कालीन विधायक शेखर तिवारी ने साथियों के साथ मिलकर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर मनोज गुप्ता की हत्या कर दी थी इस मामले में शेखर तिवारी अभी भी जेल में निरुद्ध हैं उन पर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई हो चुकी है अगस्त के पहले सप्ताह में जिलाधिकारी औरैया ने संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे सोमवार को तहसीलदार औरैया रनवीर सिंह, नायब तहसीलदार पवन कुमार, सीओ सुरेंद्र नाथ, दिबियापुर थाना प्रभारी शशि भूषण मिश्रा गांव ऊमरसाना स्थित कुर्क की जाने वाली जमीन पर पहुंचे यहां पर सीओ सुरेंद्र नाथ ने माइक के माध्यम से लोगों को सूचना दी कि शेखर तिवारी निवासी ककराही बाजार दिबियापुर आपराधिक क्रियाकलापों में लिप्त रहते हैं असामाजिक क्रियाकलापों में संलिप्त रहकर अवैध धन से अर्जित भूमि कुल 0.8050 हेक्टेयर जिसकी अनुमानित कीमत 47,49,000 रुपये है जिलाधिकारी औरैया के आदेश के अनुपालन में सोमवार को नियमानुसार कब्जा पुलिस में लेकर कुर्क की गई है जिसे औरैया कोतवाली में दाखिल किया गया है।
बसपा से विधायक रहे शेखर तिवारी की 48 लाख की संपत्ति कुर्क।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know