मुख्यमंत्री ने लखनऊ एवं कानपुर नगर के लिए नगर विकास विभाग
के अन्तर्गत 42 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
नगरीय क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन की ध्वनि तथा वायु प्रदूषण से मुक्त परिवहन
सेवा समय की मांग, राज्य के दो सबसे बड़े महानगरों लखनऊ तथा कानपुर नगर
के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा का फ्लैग ऑफ इसी श्रृंखला की कड़ी: मुख्यमंत्री
नगर विकास विभाग प्रदेश की अर्थव्यवस्था को परिवर्तित
करने में बड़ी भूमिका का निर्वहन कर सकता है
नगर विकास विभाग ने विगत 05 वर्षों में प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप
प्रदेश की नगरीय सुविधाओं को बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाने का कार्य किया
देश में स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किये जा रहे 100 शहरों में से
10 उ0प्र0 में, स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत देश के टॉप 10 शहरों
में उ0प्र0 के 02 शहर आगरा व वाराणसी सम्मिलित
स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत किये गये कार्यों में इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक
मैनेजमेन्ट सिस्टम (आई0टी0एम0एस0) तथा आई0सी0सी0सी0 के
माध्यम से कोविड कालखण्ड में कोविड प्रबन्धन में बहुत मदद मिली
देश में सर्वाधिक शहरों में मेट्रो संचालन वाला राज्य उ0प्र0
विगत 05 वर्षों में नगरीय क्षेत्रों में लगभग 17 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री
आवास योजना की सुविधा से आच्छादित किया गया, स्वच्छ भारत मिशन
के अन्तर्गत लगभग 09 लाख व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण के
साथ ही, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया
स्वच्छता, शुद्ध पेयजल आपूर्ति तथा बुनियादी सुविधाआंे की उपलब्धता के लिए किये
गये प्रयासों से बहुत सी वेक्टर बॉर्न डिजीज को नियंत्रित करने में सफलता मिली
गये प्रयासों से बहुत सी वेक्टर बॉर्न डिजीज को नियंत्रित करने में सफलता मिली
नैमिषारण्य वैदिक और पौराणिक ज्ञान की आधार भूमि, श्रवण
परम्परा को लिपिबद्ध करने का श्रेय नैमिषारण्य को जाता है
आज प्रारम्भ की जा रही इलेक्ट्रिक बसों में से कुछ बसें वैकल्पिक रूप से
लखनऊ और नैमिषारण्य के मध्य संचालित करने की व्यवस्था की जा रही
शीघ्र ही लखनऊ से नैमिषारण्य तक हेलिकॉप्टर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी
प्रधानमंत्री जी ने देश की अर्थव्यवस्था को 05 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी
बनाने, मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी
बनाने का संकल्प लिया, इसके लिए शहरों में सक्षम व्यवस्था आवश्यक,
बनाने का संकल्प लिया, इसके लिए शहरों में सक्षम व्यवस्था आवश्यक,
आज का कार्यक्रम उसी व्यवस्था का एक हिस्सा: नगर विकास मंत्री
लखनऊ: 25 अगस्त, 2022
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन की ध्वनि तथा वायु प्रदूषण से मुक्त परिवहन सेवा समय की मांग हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश में तेजी के साथ बेहतर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने मंे राज्य सरकार को सफलता प्राप्त हुई है। आज राज्य के दो सबसे बड़े महानगरों लखनऊ तथा कानपुर नगर के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा का फ्लैग ऑफ इसी श्रृंखला की कड़ी है। मुख्यमंत्री जी ने इसके लिए दोनों नगर निकायों से जुड़े हुए जनप्रतिनिधियों तथा जनता को बधाई दी।
मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर लखनऊ एवं कानपुर नगर के लिए नगर विकास विभाग के अन्तर्गत 42 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के बाद, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर विकास विभाग ने विगत 05 वर्षों में प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप प्रदेश की नगरीय सुविधाओं को बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाने का कार्य किया है। देश में स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किये जा रहे 100 शहरों में से 10 उत्तर प्रदेश में हैं। स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत देश में जिन टॉप 10 शहरों में बेहतरीन कार्य हुए हैं, उनमें उत्तर प्रदेश के 02 शहर आगरा व वाराणसी सम्मिलित है। राज्य के अन्य 07 नगर निगमों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत किये गये कार्यों में इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेन्ट सिस्टम (आई0टी0एम0एस0) तथा आई0सी0सी0सी0 के माध्यम से कोविड कालखण्ड में प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के साथ ही पूरे जनपद में कोविड प्रबन्धन में बहुत मदद मिली। इसके माध्यम से राज्य के सभी 75 जनपदों में कोविड प्रबन्धन के एक बेहतरीन मॉडल को प्रस्तुत करने में सफलता प्राप्त हुई।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज देश में सर्वाधिक शहरों में मेट्रो संचालन वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। वर्तमान में राज्य के 05 शहरों में मेट्रो संचालित हो रही है। आगरा में मेट्रो सेवा पर तेजी से काम बढ़ रहा है। विगत 05 वर्षों में नगरीय क्षेत्रों में लगभग 17 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना की सुविधा से आच्छादित किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत लगभग 09 लाख व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण के साथ ही, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है। आज जब कोई लखनऊ, कानपुर, वाराणसी या अन्य शहरों में जाता है, तो उसे शहर साफ-सुथरे व सुन्दर दिखाई देते हैं। सुन्दरता का मानक स्वच्छता होता है। आज उत्तर प्रदेश स्वच्छता पर होने वाली चर्चा का हिस्सा बना है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 02 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की थी। उस समय प्रदेश में इस लक्ष्य को प्राप्त करना एक दूर की कौड़ी थी, लेकिन आज यह स्वप्न साकार हुआ है। प्रदेश के नगर निगम स्वच्छ दिखाई दे रहे हैं। स्वच्छता, शुद्ध पेयजल आपूर्ति तथा बुनियादी सुविधाआंे की उपलब्धता के लिए किये गये प्रयासों से बहुत सी वेक्टर बॉर्न डिजीज को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। प्रदेश में पर्यटन की सुविधाओं को बढ़ाने में मदद मिली है। विगत दिनों उन्होंने गोरखपुर में इलेक्ट्रिक बसों का शुभारम्भ किया था। गोरखपुर में इन बसों की सभी ने सराहना की। जब एक आमजन आपके कार्यों की सराहना करता है, तो यह मानकर चलिए कि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। आज लखनऊ तथा कानपुर नगर में इलेक्ट्रिक बसों की उपलब्धता इसी दिशा में किया गया प्रयास है। दोनों शहर मेट्रो सेवा से भी जुड़े हुए हैं। मेट्रो का आधार इलेक्ट्रिक बसें बनेंगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व दक्षिण भारत के एक सज्जन उनसे भेंट करने आये थे। उन्होंने नैमिषारण्य के विषय में जिज्ञासा जाहिर की थी। नैमिषारण्य वैदिक और पौराणिक ज्ञान की आधार भूमि है। श्रवण परम्परा को लिपिबद्ध करने का श्रेय नैमिषारण्य को जाता है। आज वहां पर्यटन और संस्कृत विभाग द्वारा विकास के कार्य किये जा रहे हैं, जिससे नैमिषारण्य को सुविधा से युक्त ऐसे स्थल के रूप में विकसित किया जा सके, जो प्रत्येक भारतवासी के मन में आत्मीयता का भाव जागृत कर सके। यह वैदिक ज्ञान भारत की ऐसी धरोहर है जो विश्व कल्याण, मानव कल्याण, जीव कल्याण तथा ब्रह्माण्ड के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नगर विकास विभाग द्वारा आज प्रारम्भ की जा रही इलेक्ट्रिक बसों में से कुछ बसें वैकल्पिक रूप से लखनऊ और नैमिषारण्य के मध्य संचालित करने की व्यवस्था की जा रही है। शीघ्र ही लखनऊ से नैमिषारण्य तक हेलिकॉप्टर की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर विकास राज्य मंत्री श्री राकेश राठौर गुरु जी नैमिषारण्य के ही रहने वाले हैं। नैमिषारण्य के लिए यह सुविधा श्री राठौर के नगर विकास राज्य मंत्री बनने के बाद ही प्राप्त हुई है। इसके लिए मुख्यमंत्री जी ने उन्हें बधाई दी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि नगर विकास विभाग प्रदेश की अर्थव्यवस्था को परिवर्तित करने में बड़ी भूमिका का निर्वहन कर सकता है। आज देश में सर्वाधिक नगर निकाय उत्तर प्रदेश है। लगभग 752 नगर निकाय प्रदेश में होने जा रहे हैं। इनका निरन्तर विस्तार हो रहा है। राज्य की एक बड़ी आबादी नगर निकायों के दायरे में है। उनको बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, अमृत 2.0 योजना के अन्तर्गत हर घर नल की जल जीवन मिशन से प्रत्येक नागरिक को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति से जोड़ने के लिए चल रहे कार्यक्रम अत्यन्त सराहनीय है। उन्हें विश्वास है कि नगर विकास विभाग नगरीय क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को बुनियादी सेवाओं से, जिनका वह हकदार है, आच्छादित करेगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर विकास मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने कहा कि नगरीय प्रशासन क्या होता है, यह देश नें 2014 से तथा उत्तर प्रदेश ने 2017 से देखा है। देश की 35 प्रतिशत जनसंख्या नगरीय क्षेत्रों में रहती है। जबकि नगरों का क्षेत्रफल देश का मात्र 03 प्रतिशत है। नगर हमारे ग्रोथ सेन्टर है। प्रधानमंत्री जी ने देश की अर्थव्यवस्था को 05 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का संकल्प लिया है। जिसके अनुरूप मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का संकल्प लिया है। इसे पूरा करने के लिए शहरों में सक्षम व्यवस्था आवश्यक है। आज का कार्यक्रम उसी व्यवस्था का एक हिस्सा है।
नगर विकास राज्य मंत्री श्री राकेश राठौर गुरु ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना श्री नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात, लखनऊ की मण्डलायुक्त तथा अध्यक्ष सिटी ट्रांसपोर्ट डॉ0 रोशन जैकब, कानपुर के मण्डलायुक्त डॉ0 राज शेखर, निदेशक सूचना श्री शिशिर, अपर निदेशक सूचना श्री अंशुमान राम त्रिपाठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
---------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know