रविवार को ढाबे पर काम करने के लिए आये 35 वर्षीय युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा मिला मौके पर पहुँची चौकी अहमदपुर की पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  बताते चले कि रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गनेशपुर निवासी मो0  नईम पुत्र रमजान लखनऊ- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अहमदपुर टोल प्लाजा के निकट ढाबे का संचालन करता है। रविवार को मो0 नईम गांव के पड़ोस में ही स्थित मीतनगर निवासी 35 वर्षीय रिषि कुमार पुत्र मूलचंद अवस्थी को ढाबे पर काम करने के लिए लाया था जिसका शव सोमवार को जवाहरपुर जाने वाली सड़क पर पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची अहमदपुर पुलिस  ने शव को कब्जे में लेते हुए शिनाख्त शुरू की इसी बीच घटना स्थल पर पहुँचे मृतक के भाई पंकज कुमार पुत्र मूल चन्द्र ने अपने भाई के रूप में की।
मृतक के भाई पंकज ने बताया कि कल रविवार को गनेशपुर निवासी मोहम्मद नईम पुत्र रमजान  अहमदपुर टोल प्लाजा पर स्थित  एक ढाबे पर काम करने के लिए लाये थे जिसका शव मिलने की सूचना पर जब मौके पर आये तो मृतक के मुँह से झाग व अंडा लगा दिखाई दिया जबकि मेरा भाई कभी भी अंडा नही खाता था भाई की मौत की सूचना भी ढाबा मालिक द्वारा नही दी गयी अन्य लोगों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई।
घटना स्थल पर पहुंचे जैदपुर थाने के उपनिरीक्षक अयोध्या प्रसाद पाण्डेय ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने