खेतो एवं पेड़ो के बीच से गुजरी 33 हजार हाईटेंशन विद्युत लाइन में आये दिन होने वाली खराबी के कारण उपभोक्ताओं को परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। आये दिन हवा का झोंका चलते ही पूरा इलाका अंधेरे में डूब जाता हैं। देर रात्रि 33 हजार हाईटेंशन लाइन पर युकलिप्टस की डाल गिरने से करीब 13 घण्टे आपूर्ति ठप्प रही।
बताते चलें कि चंदौली पावर हाउस से 33/11 विद्युत उपकेंद्र मसौली को आपूर्ति होने वाली 33 हजार हाईटेंशन लाइन खेतो, बागों एव जंगल के बीच से गुजरी है पेड़ो से सटी होने के कारण हवा के झोंके के साथ पूरे क्षेत्र की बिजली गुल हो जाती है अक्सर रात्रि में खराबी होने के कारण विद्युत विभाग के अधिकारी एव कर्मचारी खेतो एव बागों में पेट्रोलिंग करने से कतराते है नतीजा यह होता है कि यदि सूरज ढलने के बाद 33 हजार में खराबी आ गयी तो उसे दूसरे ही दिन सही किया जाता हैं इस दौरान लोग गर्मी से परेशान रहते है।
शाम करीब 8 बजे हाईटेंशन लाइन पर युकलिप्टस की डाल गिरने स करीब 13 घण्टे आपूर्ति ठप्प रही।सुबह पेट्रोलिंग के बाद आपूर्ति का संचालन शुरू किया जा सका। क्षेत्र के करीब दो सैकड़ा गाँवो के लाखों उपभोक्ता गर्मी से बेहाल दिखे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know