पत्र सूचना शाखा
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग-उ0प्र0

धर्मवीर प्रजापति ने किया अब तक 32 जेलों का दौरा

कैदियों द्वारा बनाये गये उत्पाद जनता तक पहुँचे

कैदियों के उत्पादों एम0एस0एम0ई0 द्वारा जोड़कर दिया जाएगा बेहतर मूल्य

कैदियों द्वारा तैयार किया जा रहा है बहुमूल्य एवं उपयोगी उत्पाद
-श्री धर्मवीर प्रजापति

लखनऊ: 31 अगस्त, 2022

उत्तर प्रदेश के होमगाडर््स एवं कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मवीर प्रजापति ने आज अपने सरकारी आवास 10-ए कालीदास पर प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने जेलों में निरूद्ध कैदियों द्वारा बनाये गये विभिन्न उत्पादों को दिखाया एवं कहा कि मेरा प्रयास है कि कैदियों द्वारा बनाये गये उत्पाद आप सब के माध्यम से जनता तक पहुॅचे। उन्होंने कहा कि बंदियों द्वारा बनाये गये उत्पादों का बेहतर मूल्य उनको प्राप्त हो सके इस दिशा में सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जेलों के बाहर आउटलेट लगाने के साथ ही एम0एस0एम0ई0 से भी वार्ता चल रही है। मेरा प्रयास है कि बंदियों के उत्पादों को एमएसएमई के माध्यम से जोड़ा जाए एवं इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाय।
श्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि आगरा जेल में एक महिला कैदी ने गाय के गोबर से लकड़ी बनाया है जिसका इस्तेमाल अन्त्येष्ठि क्रिया में की जा रही है। इसके अलावा गोबर से पॉट भी बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैदियों ने जलकुम्भी के इस्तेमाल से विभिन्न उपयोगी उत्पाद बनाये हैं, जिसको बेहतर मार्केट मिल जाय तो उनको बढ़िया स्वरोजगार मिल जायेगा। उन्होंने बताया कि कौशल विकास योजना के द्वारा कैदियों को हुनरमंद बनाया जा रहा है। इसी प्रकार पीलीभीत के जिलाधिकारी ने उन्नयन योजना से भी कैदियों को जोड़ा है।
श्री प्रजापति ने प्रेस प्रतिनिधियों से बताया कि कार्यभार ग्रहण करने के बाद से प्रदेश की लगभग 32 जेलों का दौरा कर  बंदियों से सीधा संवाद  किया। उन्होंने कहा कि दौरे के दौरान जानकारी मिली कि बहुत से ऐसे बंदी हैं जो छोटे-2 अपराधों में बंद है, जिनकी आयु बहुत कम है तथा जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उनकी प्रभावी ढंग से पैरवी नहीं हो पा रही है। जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान से वार्ता कर आग्रह किया कि ऐसा प्रयास किया जाय जिससे कि कानून को दृष्टिगत रखते हुए इनका सुलह समझौता कराया जाय। जिससे कि कम आयु वाले बाहर आकर घर-परिवार की जिम्मेदारी निभा सके।
श्री प्रजापति ने बताया कि कैदियों से संवाद के दौरान अनुभव हुआ कि उनमें अपने किये अपराधों को लेकर पछतावा है। अतः मेरा मानना है कि उनको सुधरने हेतु मानवीय दृष्टिकोण के तहत एक अवसर अवश्य मिलना चाहिए। ताकि वे समाज की मुख्यधारा से अपने को जोड़ सकें।
सम्पर्क सूत्र- आशीष सिंह/अजय द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने