मथुरा ।। वृंदावन भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा के वृदावन में शुक्रवार आधी रात के बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बड़ा हादसा गंभीर प्रशासनिक चूक माना जा रहा है। यहां पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लम्बे समय से चल रही प्रशासन की तैयारी की पोल अधिकारियों के रिश्तेदारों को विशेष दर्शन कराने के कारण खुल गई।वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान श्रद्धालुओं का ऐसा रेला मंदिर में पहुंचा कि दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की मौत के साथ आठ-नौ के घायल होने के प्रकरण में चूक के कारण तलाशे जाने की तैयारी भी की जा रही है।ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में शुक्रवार आधी रात के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में मंदिर की क्षमता से कई गुना बढ़ोतरी होती चली गई। कहीं पर भी कोई रोक-टोक ना होने के कारण लोग मंदिर प्रांगण में पहुंचते ही चले जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान अधिकारियों के रिश्तेदारों को बालकनी से विशेष दर्शन करवाने के चक्कर में ऊपर जाने का रास्ता बंद कर दिया गया, जिसकी वजह से भीड़ का दबाव बढ़ गया। आखिर प्रशासन ने इतनी भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई तो योजना बनाई होगी
मथुरा: श्री बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी कल्चर बना 2 मौत का कारण वीआइपी को दर्शन कराने में व्यस्त रहा प्रशासन,
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know