औरैया // मिशन कायाकल्प के तहत जिले के सभी परिषदीय स्कूलों को हाईटेक बनाने का दावा किया जा रहा है जिले का शिक्षा विभाग भी व्यवस्थाओं को लगभग दुरुस्त बता रहा है लेकिन हकीकत कुछ और ही है अभी तक जिले के 1265 परिषदीय विद्यालयों में से 200 से अधिक विद्यालयों में न तो चहारदीवारी और न ही गेट नहीं बने हैं ऐसे स्कूलों में आवारा मवेशी घुस कर गंदगी फैलाते हैं। आपरेशन कायाकल्प के तहत 19 बिंदुओं पर परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदलने का कार्य किया जाना है, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी विद्यालयों की तस्वीर नहीं बदली है इन विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे और शिक्षक असुरक्षित है बेसिक शिक्षा विभाग का दावा है कि सभी स्कूलों का कायाकल्प करने का प्रयास किया जा रहा है बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत निधि व शहरीय क्षेत्र में नगर निकाय से परिषदीय विद्यालयों में चहारदीवारी का निर्माण होना है बजट के अभाव में संबंधित विद्यालयों में चहारदीवारी का निर्माण का काम बाधित है गंदगी व कीचड़ के बीच बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आ रहे हैं जिससे बच्चों में वायरल बीमारियाँ होने का डर रहता है। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने