बाराबंकी-जिला चिकित्सालय पुरुष बाराबंकी में सुशील नामक मरीज जिसकी उर्म 25 वर्ष पुत्र सुंदरलाल निवासी बादशाह नगर थाना टिकैत नगर, बाराबंकी। मरीज को कुछ महीनों से पेट में दर्द हो रहा था जिसके लिए वह दिनांक: 18.08.2022 को सर्जरी ओ०पी०डी० में दिखाने आया था, इससे पहले सुशील (मरीज) कई अस्पतालों में अपना इलाज कराने गये थे, जहां उन्हें बताया गया था कि उनके दोनो गुर्दों में बड़ी-बड़ी पथरी हैं, जिसका निवारण आपरेशन द्वारा होगा। मरीज अत्यन्त गरीब होने के कारण अपना इलाज अन्यत्र न कराके जिला अस्पताल बाराबंकी में कराने आया ओ०पी०डी० में डा० एस०बी० सिंह द्वारा मरीज को देखा गया एवं इलाज सम्बन्धित सारी जानकारी दी गयी एवं आपरेशन से सम्बन्धित सभी आवश्यक जांचे कराई गई, सभी जांचे देखने के बाद मरीज को दिनांक: 24.08.2022 को सर्जरी वार्ड बेड नं0 6/2 में आपरेशन हेतु भर्ती किया गया एवं दिनांक: 25.08.2022 को डा0 बृजेश कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा दिये गये दिशानिर्देश के अनुपालन में एक कुशल एवं दक्ष चिकित्सीय टीम जिसमें डा0 एस0बी0 सिंह सर्जन, निश्चेतक डा० विरेन्द्र सिंह, डा० मुदित एंव स्टाफ नर्स मीरा वर्मा, रीना मिश्रा, नीलम, स्वाती व अन्य की सहायता से इस जटिल सर्जरी को सफलता पूर्वक पूर्ण किया गया जिसमें लगभग 2 घन्टें 30 मिनट का समय लगा, दाहिने गुर्दे से 5X3 सेमी0 का पथरी निकाली गयी, जोकि इस जनपद के लिए उल्लेखनीय है, जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। मरीज को बाएं गुर्दे के आपरेशन के लिए 8 सप्ताह बाद का समय दिया गया है। मरीज की स्थिति स्थिर एवं सामन्य है।
2 घन्टें 30 मिनट का समय लगा, दाहिने गुर्दे से 5X3 सेमी0 की पथरी निकाली गयी,
ravendra kumar
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know