जौनपुर। सीवरेज प्लांट से 13 नालों को और जोड़े- नायक
जौनपुर। प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग एवं लोक सेवा प्रबन्धन विभाग, उ०प्र० शासन के० रविन्द्र नायक द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पंचहटिया एवं मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया गया। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण में पाया कि 14 नालो को ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ा जाना है, जिसमे अभी सिर्फ 01 को जोड़ा गया है जिसपर प्रमुख सचिव द्वारा निर्देश दिया गया कि शेष नालो को 01 महीने के अंदर जोड़ कर के पूरी क्षमता के साथ चलाएं। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि पानी की जांच करा लें ताकि पानी का उपयोग फलों, सब्जियों के उगाने में किया जा सके। मेडिकल कालेज के निरीक्षण के दौरान ऐकडेमिक, एडमिनिस्ट्रेशन भवन के विभिन्न कक्षो, लैब का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण में पाया कि इलेक्ट्रिक विंग में एसी का कार्य नही करने से ओ.पी.डी स्टार्ट नही हुआ है जिस पर इलेक्ट्रॉनिक विंग के प्रोजेक्ट मैनेजर को सख्त निर्देश दिया कि सभी प्रकार की व्यवस्था पूर्ण कर ओपीडी जल्द से जल्द शुरू कराई जाए। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड को भी जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। मेडिकल बोर्ड के आने से पहले सभी प्रकार के आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने राजकीय निर्माण निगम के आर.ई. आर के सिंह को कड़ी चेतावनी दी कि शेष कार्य जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराये। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी बी.बी सिंह, मेडिकल कालेज के प्राचार्य शिवकुमार एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know